Android 12 features in hindi
Google का Android दुनिया भर में 3 billion से ज्यादा devices पर चलता है. और यह सभी स्मार्टफोन जैसे Samsung, Sony, LG, Motorola, OnePlus, Xiaomi और google के pixel devices में देखने को मिलता है. Google ने काफी time के बाद अपने mobile operating system यानी कि Andriod के लिए biggest update दिया है जिसको आज हम Andriod 12 के नाम से जानते है तो चलिए इस आर्टिकल में हम Android 12 features in hindi के बारे में जानेंगे .
Best Android 12 features In Hindi
Android 12 mobile operating system में new look ,new design बहुत सारे features ,improvement और changes हुए है ,जो इसे अभी तक Android का सबसे powerful ओर secure Operating System बनाता है. और यह Android 12 अभी सिर्फ pixel device में देखने को मिल रहा है. साथ ही साथ One plus और Samsung device के लिए यह Rollout होना start हो गया है और भी जानकारी के लिए आप यहाँ Click कर सकते है .
Privacy In Andriod 12
Android 12 के लिए हमेशा से privacy एक मुख्य विषय रहा है हैं. और google ने इसे अच्छी priority देने की कोशिश की है. इसमें हमको New Privacy Dashboard देखने को मिलती हैं. एक single screen जो कि आपकी सभी permission settings को display करती हैं यानी ये दिखाता है की पिछले 24 घंटे में कोन से apps के कितना data access किया हैं और यह उसने कितनी बार किया है. यह एक suitable timeline view transparency provide करता है, जिससे आप आसानी से control कर सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में स्थित एक specific app’s को कोन सा permissions देना चाहिए या permission नहीं देना चाहिए और आप इसे अपने according control भी कर सकते है.
Microphone and Camera control in Andriod 12
Microphone और कैमरे के साथ device को हर जगह लेकर चलना हमेशा privacy के लिए एक चिंता का विषय रहा है , इसलिए Andriod 12 में status bar के top right कोने में एक indicator दिया गया है जो कि आपको यह बताता है की कौन से app आपके microphone का use कर रहे हैं. जब आप notifications को pull down करते है ,तो google ने एक new Quick setting में आपके microphone या camera system-wide को बंद करने का option भी add किया है. जो कि आप नीचे विडियो में देख सकते है.
Batter Gaming Experience In Andriod 12
Mobile gamers के लिए android 12 में कुछ improvement किए गए हैं. Google ने google pixels device में एक game dashboard features add किया है जो Do not Disturb , screen shot, और screen recording ,YouTube के लिए live streaming और साथ ही gameplay के time FPS frames per second यानि आप जब game खेलते तो जो आपका game है वो कितने FPS में चल रहा है 30,60,120 FPS ये देखने के लिए एक toggle भी provide करता है. इसमें एक मस्त features भी है कि कोई भी आप game को कुछ MB DOWNLOAD करके direct game खेल सकते है और आपको download finish होने का wait नहीं करना पड़ेगा.
Wi-Fi sharing Feature In Andriod 12
आप अपने Wi-Fi के password को already पहले जैसा QR code के साथ share तो करते हैं , लेकिन android 12 इसे और भी आसान बना देता है , अब QR code के नीचे आपको Nearby button दिया है जो android के nearby share feature को active करता है. और यह अपने आस पास के सभी devices को scan करेगा और फिर आप उस पर tap कर सकते हैं जिसके साथ आप wireless के तरीके से अपने Wi-Fi details share करना चाहते है उसे share कर सकते हैं.

On-device search Feature In Andriod 12
Google ने android 12 features में App search को add किया है यह on-device search engine potentially रुप से आपके phone पर apps और documents और भी चीजे quickly search कर सकता हैं. ये features like iPhones पर spotlight search जैसा काम करता है.यह तब भी काम करता है जब आपका device offline हो . Pixel phone पर यह option app drawer में एक अलग search bar का features देता है.
One handed mode Feature In Andriod 12
हमने experience किया है की अभी smartphone की screen size बड़ी हो गई है ऐसे में एक हाथ से phone use करना थोड़ा मुस्किल होता है इसी कारण . अब Google भी आखिरकार Android में one handed mode को add किया है. आप इसे Android 12 settings >system> one handed mode enable कर सकते हैं. Enable होने के बाद आप आसानी से one handed mode को phone में access कर सकते है. वैसे android का new one handed mode iPhone के reachability जैसा ही है या समझो copy है लेकिन है मस्त features .
Take a scrolling screenshot Feature In Andriod 12
Finally android 12 features में Scrolling screen shot आ ही गया. ये screen shot न केवल उस particular चीज को लेगा बल्कि scroll करके उसके नीचे का भी screen shot ले सकते हैं जैसे अगर कोई document का screen shot ले रहे है और आप चाहते है पूरा पेज का screen shot लेना है तब scrolling screen shot काम आता है. जैसे हम screen shot के लिए Power button और volume button से screen shot लेते हैं वही android 12 में आपको screen shot icon मिलेगा और उसी में scrolling का option मिलेगा.
