How to delete your Telegram account
देखा जाये तो telegram massaging service का वर्षो से other massaging company’s जैसे कि WhatsApp, WeChat, Viber के साथ competitionचल रहा हैं. जहां तक मुझे लगता हैं कि telegram से लोगो का भरोसा सिर्फ उसके chatting का end-to-end encryption नहीं होने के कारण हैं.
आज लोग WhatsApp को सिर्फ end-to-end encryption होने की वजह से use नहीं करते बल्की इस लिए करते है क्योकि यह एकदम सिंपल है इसका प्रयोग करना आसन है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसका प्रयोग लगभग सारे लोग करते है. यह APP हर दूसरे इंसान के फ़ोन में मिल जायेगा. देखा जाये तो टेलीग्राम में गजब की security है और इसमें दिए जाने वाले फीचर बाकी दूसरे app से कही ज्यादा है पर कभी कभी user को अकाउंट delete करने की जरूरत पड़ जाती है तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में यही देखेंगे कि हम अपने telegram account को कैसे delete कर सकते है
h2) article Highlights.
Is there a reason to delete your telegram account in privacy?
जैसा कि मैंने subtitle पर लिखा हैं. की Delete your Telegram account for any security or privacy reason? तो यह telegram मैं default secure chat न होने के एक कारण हो सकता हैं.
कोई personal region या आपको इसे use करने मैं अच्छा न लगा हो, यह भी हों सकता हैं. हमने नीचे step by step android, iPhone or Direct web के through telegram account delete करने की process बताई हुईं हैं.
Delete your telegram account on android or iPhone Mobile.
हमने Telegram के app versions को use किया हैं. पर इसमें हमें कही भी app के द्वारा permanent telegram account delete करने की, Direct facility show नहीं की गईं हैं.
हमें अपने telegram account को delete करने के लिए पहले account को deactivation करना होगा. आप iPhone users या Android user हो सकते हैं. आपको इन stapes पर ध्यान देना होगा.
- सबसे पहले अपने mobile पर telegram application को open करें.
- फिर आपको telegram app के menu को click करना हैं, जो कि ऊपर left corner में 3 dash = के रूप में दिखाई दे रही होगी.
- तभी आपको उस menu में बहुत से option show हो रहे होगे, उसमें से आपको setting option को click करना होगा.
- Setting के अंदर पहुंचते ही आपको नीचे की ओर “🔒 Privacy and Security” option दिखाई देगा. उसे आपको open करना हैं.
- Privacy and Security में enter होने के बाद, आपको show हो रही menu को नीचे की ओर scroll करना होगा. तभी आपको delete my account options दिखाई देगा .
- उस Delete my account options को क्लिक करें.
- Click करने के Just बाद आपके सामने एक Group Box ओपन होगा. जिसमें आपको एक form के अंदर 1, 2, 3 और 12 महीने का option दिखाई देगा.
- जिसमें आपको default रूप से 6 month पर target set मिलेगा. और आप सच में telegram को अब use नहीं करना चाहते. तब आप limit Cheng करके account को use करना बंद करना होगा.
- और अपने mobile से telegram app को uninstall कर दीजिए. आपके Set किए time के according जब आप इसका use नहीं कर रहे होगे. तब telegram आपका account स्वयं permanent delete कर देगा.
- लेकिन! आप अगर इतना time इंतज़ार नहीं करना चाहते है, और तुरंत telegram account permanent delete करना चाहते है, तो नीचे के steps को continue read करें.
- app uninstall करने से बचेंं,क्योंकि आगे के stapes को आप अगर follow करते हैं, तब आपके mobile मैं telegram होना बेहद जरूरी हैं.
Permanently Delete your telegram account via the web.
मैंने देखा हैं! कि अधिकतर लोगों को किसी भी काम का results जल्दी चाहिए होता हैं. उन्हें इंतजार करना पसंद नहीं होता हैं. और वह result को पाने के लिए किसी न किसी प्रकार का shortcut खोज ही लेते हैं.
उसी तरह हम यहां telegram account permanent delete करने का shortcut बता रहे हैं. इसे ध्यान से नीचे तक पढ़े आपको बहुत सी जानकारी आज इस article में मिलने बाली हैं.
आप इसे step by step read कर सकते हैं, इससे आपको समझने में आसानी होगी.
- telegram account permanent delete करने के लिए, आपको अपने Device में किसी browser को open करना होगा. Like Google में यहां इसका प्रयोग कर रहा हूं.
- Then आपको search में जाकर My Telegram को खोजना होगा. यह telegram की account deactivation site हैं, इसे आपको open करना होगा.
- जैसे ही आप site में enter होगे, आपको वहां एक Text Box दिखाई देगा. आपको उसने अपना country code जैसे India “+91” हैं. उसे लिखे फिर अपना telegram account permanent delete करने वाला number को उस country code के बाद लिखे.
- then number fill करने के बाद नीचे बने next button को click करें.
- next button पर click करते ही आपको एक text Box दिखेगा, जिसने आपको अपने telegram account app में telegram team की और से एक conform code आया होगा. आपको उसे उस text box में लिखना होगा.
- लिखने के बाद आपको नीचे लिखें sing in button को click करना होगा. Telegram core section से delete account options पर click करें.
- click करने के साथ telegram का boat आपसे account delete करने का कारण पूछेगा. अगर आप उसे feedback के लिए fill करना चाहते तो उसे answer दे, अन्यथा आप उसे ignore करें.
- अब आपका telegram account permanent delete हो चुका हैं.
Conclusion.
आज का हमारा article telegram account permanent delete कैसे करें? या कह सकते हैं, How to delete telegram account? यहां इस topic को लिखने की वजह यहीं है.
बहुत से लोगों telegram का उपयोग करने में यह लगता है, की यह secure नहीं हैं, इस कारण telegram account delete करना ही simple होगा. लेकिन देखा जाए तो यह application बहुत बढ़िया हैं.
अगर इसका हम privately use करें तो. आप हमारे इस article के अलावा और भी article read सकते हैं. हम इसे simple or आसान बनाने मैं बहुत ही मेहनत करते हैं.
हों सकता हैं, आप लोगों के साथ से हम और अच्छे-अच्छे टॉपिक को हिंदी में represent करें. तो चलिए हमारे techus.in अपनी web site page पर.