Best Hindi Typing Chart PDF Kruti Dev- Typing Speed बढाए

आज की तेज़ी से बढ़ती Digital world में Typing Skill जरूरी है आज हम जानेंगे Hindi Typing Chart PDF Kruti Dev जिसका use करके Different जगह में use किया जाता है. Personal हो या Professional Work में like,Chatting, Email ,Jobs,Documents लिखने या फिर सरकारी exams में भी typing speed मांगी जाती है,ऐसे में typing आना जरूरी है.इस blog में जानेंगे की हिंदी typing chart को देख के typing को कैसे improve करे और अपने typing के काम को आसान करें.

hindi typing keyboard chart download

Hindi typing kyu sikhna chahiye

Hindi language दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली language है और india में सबसे ज्यादा बोली जाती है. हिंदी typing सीखना आपको लोगो से connect करने में help कर सकता है और यह professional purpose के लिए भी useful हो सकता है जैसे Hindi Typing jobs, freelancing jobs और भी sector है जहां हिंदी typing professionally काम आते है. 

Hindi typing kya hai

Typing किसी word या sentence को digital device में input करने की process को typing कहते हैं. Basically keyboard या कोई अन्य input device का use करके typing कर सकते है. इसमें manual typewriter से लेकर modern computer keyboard और voice typing, touch screen device तक hindi typing में ज्यादातर Kruti dev और Mangal font का सबसे ज्यादा use किया जाता है.बढ़ती technology में चाहे online exam हो office work, company या फिर government job के लिए exam में भी hindi typing speed 25 to 35 w/p minutes मांगी जाती है.

Computer hindi typing chart pdf download

Hindi typing chart कि help से आसानी से देख कर सीख सकते है कि hindi typing में finger की क्या position होती है किस तरीके से Alt, Shirt key का use करके कोनसा word किस code से आता है .

Hindi Typing Chart PDF Kruti Dev

इसमें बताया गया hindi typing chart का use करके अपनी hindi typing की speed को increase और accuracy को improve कर सकते है. Basically english typing के मुकाबले hindi typing थोड़ा कठिन तो है because इसमें अक्षर ज्यादा होते है. ऐसा नहीं की कठिन है तो hindi typing कर नही सकते आसानी से करते है इसमें के आपको कुछ tips भी बताऊंगा जो बहुत ज्यादा useful है आपके लिए और साथ में आप images को देख सीख सकते है या फिर notes बना सकते है practice के टाइम आपको help करेगी. Images की help से आप जान पाएंगे.

Hindi Typing Chart PDF Kruti Dev

Mangal font hindi typing chart pdf

Hindi typing कैसे करे

आइए जानते है कि hindi typing a to z कैसे करे वैसे तो English typing के लिए बहुत सारे tools available हैं लेकिन आज में आपको hindi typing के tools और software के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसनी से hindi में typing कर सकते है.

Computer me hindi typing kaise kare

हिंदी typing सिखने के लिए वैसे तो ऑनलाइन बहुत सारे options है लेकिन में आपको बताऊंगा best तरीका जिससे आप hindi टाइपिंग आसानी से सीख सकते है.

MS word se hindi typing

कभी ms word में कोई काम ऐसा आ जाता है जैसे कोई document बनाना या data ready करना होता है Hindi में या exam की तैयारी के लिए hindi typing की practice कैसे करें उसके लिए समझ नही आता कैसे करें?

So, आइए जानते ms word में hindi typing कैसे करें

  • इसके लिए पहले hindi font download होगा.
  • इस link में click करके hindi font download करे .
  • फिर उसके बाद download किए hindi font  zip file को unzip करे यानि extract करे उसके बाद आपको hindi font की file मिल जाएगी.
  • फिर hindi font file को copy करके font folder में जाके paste कर दे.
  • उसके बाद ms word को open करके language में जाके Hindi font को select कर ले.

Google input tools hindi setup

Google input tools को google ने बनाया है यह hindi input typing एक virtual keyboard software है जो multiple language में Typing कर सकते है. यह user को अपने पसंद की language में typing करने features देता है. साथ ही web extension, और Google input tool का software भी provide करता है

Google input tools hindi setup

 So, आइए जानते step by step google input tools extension-

Google Chrome Web extension

1. Chrome Web browser open करे

2. chrome Web store में जाए

3. search bar में Google Input tools type कर दे

4. इसके बाद Add to Chrome extension कर दे install हो जाएगा.

5. फिर top right corner में extension में click करे google input tool को click करे.

6. google input tool में click करने पर extension options में जाके Hindi select करे.

उसके बाद आसानी से आप hindi typing कर सकते है.

computer input tool

computer input tool

Computer के लिए Google input tool dowanload

  • Windows के लिए Google input tool आप इस link में click करके download कर सकते है. 
  • Download करने बाद install कर कर ले.
  • करने के बाद windows shortcut key window + space key press करें
  • फिर आपको Google input tool का option मिलेगा उसे select कर लें.

Sonma typing expert online test hindi

Sonma typing expert एक typing software है इससे user आसानी से Typing कर सकते है भी different language like Hindi , Marathi, Bengali और भी में typing सीख सकते है 

Sonma typing expert आपको कई सारे features provide करता है जैसे-

इसमें typing lesson, practice exercise, accuracy और typing speed tracking, typing test ये सारी चीजे आपको provide करती है इससे आप daily बेस में practice करते है तो आप आसनी से अपनी hindi typing speed को increase कर सकते है साथ ही speed और accuracy देख सकते है.

Quillpad hindi typing

hindi typing chart a to z

Quillpad एक online service tool है जिसमें आप Different languages में typing कर सकते हैं like हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़ा, तेलुगु, तमिल, उर्दू,मलयालम, पंजाबी नेपाली और भी language में typing कर सकते है. इसे आसनी से use करते है simple interface हैं. Quillpad का use करके hinglish में कुछ type कर रहे है जैसे document, email लिखना hinglish को hindi में convert कर देता है. जैसा कि आप image में देख पा रहे है.quillpad को use करने के लिए आप इसमें click कर सकते हैं.

Google hindi keyboard download

Android में hindi typing करने के लिए

  • Simply, Google play store में जाके Google Gboard keyboard search करे
  • उसके बाद install कर ले अपने Android phone में
  • install होने के बाद google keyboard को open करे
  • keyboard में space bar को press करे आपको language settings का option मिलेगा
  • फिर ADD Keyboard में जाके hindi select कर ले.

English to Hindi typing

English to Hindi typing

अपने smartphone से english से hindi typing कर सकते है मतलब English layout में ही hindi typing कर सकते है कई बार ऐसा होता है hindi में typing करने में थोड़ा time लग जाता है और english layout में daily चाहे वो google में search करना हो या social media use hinglish में type करते है या english में जैसा कि मैने बताया hindi में typing कैसे कर सकते है अपने Android में same step follow करके side में आपको option मिलेगा hinglish इसे आप set कर दे फिर आसानी से english layout से मोबाइल में hindi typing कर सकते है आप इसे image देख के समझ सकते हैं.

Hindi typing speed बढ़ाने का तरीका

Typing की speed बढ़ाने से Typing से related हमारे काम कम time में आसानी और जल्दी से हो जाता है. आइए जानते hindi typing की speed को कैसे बढ़ाएं कुछ tips के साथ.

Finger placement – सबसे पहले keyboard पर finger सही  position करके keyword के key को पहचाने जिसे touch typing भी कहा जाता है. उसके बाद keyboard को देखे बिना type करे और space bar में अंगूठे का use करे. सीधा बैठे finger की position सही रखे.

इस practice से आप समझ जाएंगे कि type कैसे करना है और किस से finger में कोनसा key का use करना है आप इसे image से समझ सकते है.

Start slow– hindi typing की speed बढ़ाने के लिए Typing test से start करे समझे उसके बाद time के साथ धीरे धीरे अपनी speed को बढ़ाए क्योंकि इससे keyboard layout के साथ comfortable हो जाते है.

Regular practice – typing को improve करना है तो daily practice जरूरी है इससे आपके mind में set हो जाएगा की किस finger का कहा use करना है. Daily किसी books का article लिखे.

Online typing – online typing की help से और भी अच्छे से type कर सकते उसमें कई typing tools होते है जिसमे include article होते हैं जिसे देख कर typing करना होता है जिससे आपकी typing test हो जाती है like typing games game खेलते खेलते आपकी typing speed भी improve हो जाती है साथ में enjoy भी हो जाता है.

Accuracy – typing की speed के accuracy बहुत important हैं. और बार बार mistake करने backspace करने से बचे because,ऐसा करने से आपकी typing speed slow हो सकती है. इसके जगह सही keys type करने में focus करे.

cpct typing test hindi

cpct typing test exam के लिए बहुत जरूरी है हिंदी typing test की practice आपकी अच्छी होगी तो आप आसनी से cpct typing test निकाल सकते है.

basically, typing practice के लिए कुछ major point जो आपके लिए या typing सीखने के लिए जरूरी है जैसे-की मैने बताया finger placement, sitting position, typing करते time keyboard पर ना देखे और accuracy – speed पर major Focus करें.

cpct typing test hindi online practice कर सकते है साथ ही cpct typing test के लिए MS word, sonma typing और online website’s है जो आपको hindi typing test के लिए tools provide करती हैं. जैसे easyhindityping में जाके online test दे सकते है.

याद रखें कि अगर आपको typing speed बढ़ाना है तो regular practice करे article, book’s, paragraph लिखे और typing करते समय keyboard पर ना देखे.

Hindi Typing

Conclusion

आज के Digital दुनिया में typing का important role play करता है चाहें किसी के साथ chatting हो या document work, education, email भेजना हो communication के लिए typing important है. जैसे कि मैने बताया Hindi Typing Chart PDF Kruti Dev में regular typing practice, fingers के सही position accuracy पर ध्यान देना ये चीजें आपके typing speed को next level ले जा सकते है. और एक अच्छे typist बन सकते है और अगर अगर online practice करना है तो कई सारे tools available है internet में कुछ tools के बारे में मेने बताया और कुछ typing software का भी use कर सकते हैं.

Hindi typing speed kitni honi chahiye

हिंदी Typing की speed 25 to 35 w/p minutes होनी चाहिए.

hindi typing practice paragraph

अमन बन ठन कर मत चल, मगन डगर पर मत चल, कमल चल नल पर, चहल पनघट पर चल, शलजम, कटहल, अमन, रमन, चमन, गगन, पवन, भवन, दमन, पल, हलचल, पहल, नहर, पहर, लहर, मनन, जहाज, महान, पावन, सावन, भावना, राघव, दामन, कनन, हालात, पाताल, चालाक, पलक, दाल, काल, जाल, हाल, वाल, बाल, खाल, गाल, नाल, पाल, बाल।
आसमान, चमकदार, हलचल, असरदार, पनघट, मसालादार, करवट, बनावट, कहावत, पहनावा, हरदम, करधन, छमछम, नटवर, पलटन, बनारस, इलाहाबाद, पनाह, सरगम, नभचर, अभयचर, समधन, हमसफर, कलह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *