How to delete a Gmail Account?
1990 के दौरान College के दिनों मे Paul Buchheit ने अपना एक personal mail बनाने का idea सोचा था. जिसको google ने 2004 में Gmail के name से launch किया था, जो कि Free Of Cost था.
आज सारी दुनिया मे Internet का Use करने वाले users के पास अपना एक e-mail Address या Gmail account है. जिसके द्वारा वह अपने यादगार moments , को google की technology जैसे :- OneDrive , google files , calendar event’s आदि में सहेजकर रखते है .
Google को जब आप किसी device से connect करते है, तब वह आप से एक Gmail address मांगता है.
यही address हमारे द्वारा use किए जाने वाले सारे app’s मे login किया जाता है. जिसकी help से हम जब चाहे अपना data store व download कर सकते है. परन्तु हमारे बढ़ते contacts के कारण बहुत से mail दिन व दिन बढ़ते जा रहे, जिसमे advertisement की संख्या हमारे mail से कई गुना ज्यादा होती है. इस कारण हम उन mail को बार बार delete करने करते परेशान हो जाते है. और फिर दिमाग मे आता है, कि क्यों न इस mail को ही permanently delete कर दिया जाए.
तो सावधान ! आप के इस विचार से आप को बहुत ज्यादा घाटा हो सकता है, ऐसा करने से आप अपने email से ही नही बल्कि जहां जहां आपके mail का use हुआ हैं. उन सभी जगह से google अपना सारा data delete कर देगा.
अगर आप ने सच मे यह निश्चित कर लिया है, तो जिस Data को आप रखना चाहते है उसको आप सबसे पहले निकाल कर download कर ले, Google अपने users को वो data download करने की permeation देता है. चाहे वह Gmail, Docs, Calendar, Photos, YouTube का ही क्यों न हो. आप अपने डाटा को directly Dropbox, OneDrive मे store कर सकते है.
अपने Google account को Delete करने के लिए जानकारी यहां नीचे step by step लिखी हुईं हैं.
- सर्वप्रथम अपने Device में google या chrome को open करें.
- फिर google में https://myaccount. google.com पर जाए.
- तब आपके सामने आपके google account की information show होगी.
- Then आपको “ Data and Personalization ” जिसे हिंदी में डाटा और निजता कहते हैं, इस Tab मे जाने के लिए home से left side slide करना (सरकाना) होगा.
- जैसे ही Data and Personalization tab आपको मिलेगा, आप तुरंत नीचे की ओर scroll करेंगे.
- उसी वक्त आपको अपना google खाता मिटाने का option मिलेगी. (Delete a Service or your account).
- जैसे ही आप उसे open करेंगे, यह आप से आप के account को Authenticate करेगा. और खाता delete होने की warning देगा.
- आप सच मैं अपना Google account delete करना चाहते है, तो एक गहरी सांस ले और delete option को click करें.
अगर आपको अपने Gmail Address और e-mail की अब ज़रूरत नहीं है, तो आप उन्हें अपने Google खाते से हटा सकते हैं. उन्हें मिटाने से आपका पूरा Google Account नहीं मिटेगा.
अगर आपने अपना मन बदल लिया है, तब आप इसे फिर से पाना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आपको अपना Gmail पता वापस मिल जाए. आपको अगर अपनी Gmail service को delete किए हुए बहुत ज्यादा समय हो गया है, तो हो सकता है, कि आपको अपना e-mail address वापस न मिल पाएं.
इसे भी पढ़े :
- Google history permanently delete कैसे करे ?
- How to create Telegram account within in 5 minutes? | 5 मिनट में telegram account कैसे बनाएं.
Conclusion :
इस article मैं आज हमने जाना की How to delete a Google (Gmail) Account? आप को यह Topic कितना पसंद आया आप हमे यह Comment करके जरूर बताएं. धन्यवाद!