Google history permanently delete कैसे करे ?

 How to Delete Google History Permanently in hindi

आज Technology के दौर में हमारे लिए चीजे सीखना.  उन्हें जानना और उनके बारे मैं पता  करना बहुत ही आसान हो गया हैं.  हम सभी को जब किसी information की तलाश होती हैं,  या उसे निकालना होता हैं.  तब हम किसी Browser को open करते हैं. और वह हमें हमारा जवाब खोज कर देता हैं.  वह  Google chrome, Firefox, Apple’s safari etc. Browser हो सकते  हैं.  ये सारे Browser हमारे द्वारा search किए गए Data को store करते हैं, जिसे हम search History भी कहते है.

आज का हमारा Topic Google history permanently delete कैसे करे ? जिसे लिखने का उद्देश्य सिर्फ एक ही है.  जब हम google या किसी भी browser मैं कुछ भी search करते है,  तब उसका data कहीं न कहीं Store होता हैं.  तब कोई Unknown person आता हैं, और आप की google history तक पहुंच बना लेता हैं.  वह Data आपका personal data भी हो सकता हैं.

information.

जिसे आप सबसे छुपा कर रखना चाहते है, और आप परेशान नहीं होना चाहते है.  तब आप को समय-समय पर history को delete करते रहना होगा.  जिससे कोई भी आपकी history तक न पहुंच सके.  क्योंकि आज hackers आपकी personal history के according आपकी सारी जानकारी हासिल कर लेता है.  it means आपको क्या पसंद है, क्या न पसंद है, आप क्या खोज रहे हैं, किस-किस चीजो मैं आपका interest हैं.   इस कारण आपको अपनी history को लेकर alert रहना होगा.

आप अपने sensitive history data को नीचे दिए steps के जरिए delete कर सकते हैं.   हो सकता है, आपके पास कई तरह के device हो और उनमें अलग-अलग तरह के browser आप use करते  हों.  हम starting google chrome से करते हैं.  क्योंकि Google आप के किसी भी device like :- (computer, laptop, tablet, या mobile ) मैं  हो सकता हैं.

इनपर अगर एक ही e-mail login हो,  तब google अपने costumer को एक ही device के द्वारा सभी device की history delete करने की facility provide कराता हैं. जिसका जिक्र हमने last point पर किया हैं .

Google Chrome delete history

  1. Chrome Browser की Screen Window में … 3 dot’s आपको Right side में दिखाई देगी, जिसे Menu icon भी कह सकते हैं.  आपको उसे click करना होगा.
  2. Click करने के बाद जो tab open दिखाई देगा, उसमें history ⏱️ tab show होगा.  जिसे आप computer मैं (CTRL + H) shortcut keys के through Open कर सकते हैं.
  3. जैसे ही history tab open होगा, आपको आप की search की हुई, history का खजाना show होगा.  जिस भी history को आप हटाना चाहते है, उसे थोड़ा hold करके रखना होगा.
  4. Google chrome में multiple check list की facility मौजूद है, जिससे आप जिस-जिस sites को Personal history को नहीं रखना चाहते हैं,  उसे check list के द्वारा select कर delete कर सकते हैं.
  5. आप अगर किसी भी  data history को अपने पास नहीं रखना चाहते.( जिसमें आपकी select की हुई cookies, other data sites  के साथ catch images और Files शामिल हो सकती है.) तब उसे आप clear drowsing  data option के द्वारा all clean कर सकते हैं.

Extra Tip :

अगर आप अपने device browser मैं autocomplete searches को,  in future automatic use करने से रोकना चाहते है, तो उसे off करने के तरीके नीचे बताए गए हैं.

  • आपको बस setting को click कर, sync में जाकर sync everything  को on कर सकते हैं.  और check box के option को अपनी सहूलियत के मुताबिक select कर सकते हैं.   तब आपका browser आपके डाटा को auto sync कर देगा.  जिससे सारी option जिसे आप select करेंगे.  वह every time automatically sync हो जायेंगे.
  • Next आपको Google services मैं जाकर Autocomplete searches and URL की toggle switch को off कर सकते हैं.   इसके द्वारा भी आपका browser URL history को recommend नहीं करेगा.)

Fairfax browser के द्वारा :

  1. Fairfax window मैं ऊपर की ओर right side में 3 लाइन show हो रही होगी,  उसे click करें.
  2. Then Drop down menu के library icon पर click करें.
  3. अब library tab के अंदर history icon होगा उसे click करें.
  4. आपको अब history मैं view option को click करना हैं.  आपको उस जगह today ओर 6 months का option दिखाई देगा.
  5. इन बताए option पर right side click कर delete options कर सकते हैं.

आप मोबाइल मैं अगर Fairfax  browser का use कर रहे हैं,  तो कुछ changes होगे बाकी इसी तरह process को follow कर सकते हैं.

  1. अपने mobile के browser के menu icon को क्लिक करें.  जो कि window के right side मैं 3 लाइन के रूप मैं दिखाई दे रहा होगा.
  2. Setting को ओपन करें, और top search या scroll down कर Show search history  के check box को clear कर दे.

Safari (mobile) के द्वारा :

  1. Home screen पर show हो रहे, setting icon पर जाए.
  2. फिर setting में आने के बाद, safari के लिए नीचे की ओर scroll करें.
  3. Then Clear History and Website Data पर Tap करें.
  4. आपके द्वारा कि गई, इस प्रकार की process से store की गई cookies भी delete हो सकती हैं.

Safari (desktop) के द्वारा -:

  1. Safari menu पर click करें. Then click on history Tab.
  2. अब आप History and Website Data पर click करें.
  3. अगर आप अपनी history को time के according हटाना चाहते हैं, तो scroll down menu का use करें.
  4. आप अगर all history को हटाना चाहते हैं, तो आपको clear all history में click करें.

Internet explorer के द्वारा -:

  1. Internet explorer को open करें, फिर Tool button पर click करें.
  2. अपने according data को select करें.
  3. अब browsing data को clear कर दे.
  4. इस browser के द्वारा हमें files, cookie’s और history’ को अलग से delete करने की facility मिलती हैं.

अभी तक हमने इस article मैं  browser के द्वारा अपने Google history को कैसे delete करें यह जाना हैं.  अब हम आपको Direct Google के द्वारा history कैसे delete करें यह step by step बताते  हैं.

Direct Google के द्वारा -:

iPhone, Android या computer का use कर रहे हो, आप इन simple stapes को दोहराएं.

  1. सबसे पहले आप google पर जाए और myactivity.google.com को search करें.
  2. अगर आप एक-एक करके अपनी activity को delete करना चाहते हैं,  तो आप scroll down करके data select कर delete करें.
  3. या आप date wise अपनी activity को delete करना चाहते हैं, तो यह facility यहां provide हैं.
  4. या आप all activities delete करना चाहते है,  तब आपको date wise option के अंदर जा कर all time को select करना होगा.
  5. फिर आपकी google history delete हो जाएगी.

Conclusion -:

आज के article मैं हमने जाना की,  कैसे browsers के द्वारा google history को देख व delete कर सकते हैं.  और हम कैसे Direct Google activities को check व उन्हें delete कर सकते है.  आपको यह article कैसा लगा, यह हमे comment box के द्वारा बता सकते है. 
अगर आप के पास इससे related कुछ खास हो तो आप हमे बता सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *