IP Address क्या होता है? What is IP Address?
IP Adress unique address होता है IP Address इंटरनेट पर नेटवर्क या डिवाइस की पहचान करता है। ip adress के कारण ही एक Device से दूसरे Device या एक Computer से दुसरे computerमें कम्युनिकेशन करना आसान होता है।
IP Address की Full Form क्या है ?
IP Address का full form Internet Protocol Address है।
IP Address के प्रकार :-
- Dynamic ip address
- Static ip address
- private ip address
- public ip address
Dynamic IP address
Temporary आईपी होती है इसे इंटरनेट प्रोवाइडर ही डिसाइड करता है डायनेमिक आईपी DHCP के नाम से जानी जाती है । डायनेमिक Host control protocol होता है डायनेमिक आईपी हर बार चेंज होती रहती है । जैसे आप इंटरनेट ओपन किया तो मिलेगी और आप इंटरनेट डिस्कनेक्ट करके फिर इंटरनेट ओपन किया तो आपको अलग आईपी मिलेगी।
Static ip address
यह Permanent ip होती है यह हर कंप्यूटर और हर मोबाइल के लिए यूनिक आईपी होती है स्टैटिक आईपी ऐड्रेस के कारण ही आप ऑनलाइन वीडियो गेमिंग वीडियो कर सकते हैं।
Private IP address क्या कहलाता है ?
Private IP जो होता है Router और laptop या कोई भी network devices के बीच में जो connectivity बनी हुयी है. अगर आपके network मैं बहुत सारी network device connect है और आप चाहते हैं कि उनके बीच में communication हो तो उसके लिए हमारा private ip use होता है private ip address को केसे find कर सकते है।
private ip को find करने के किये आपने comptuer में run command open करेंगे और type करेंगे cmd फिर command window open हो जायेगी उसके बाद command prompt में type करेंगे ipconfig फिर enter कर देंगे आपका ip show कर देगा।
Public ip address क्या कहलाता है ?
public ip address में आपका डिवाइस इंटरनेट के Through वर्ल्ड वाइड किसी भी Device के साथ communication करना हैं। तो वहां हमारा public ip use होता है But अगर आपको public ip चाहिए तो वह public ip ISP के Through Provide की जाती है।
public ip को find करने के लिए आप कोई भी web browser open करेंगे और type करेंगे whatismyip whatismyipaddress.com सर्च करंगे और आपका public ip show हो जाएगा
IP Versions के प्रकार ( IP के Versions)
IP Versions दो प्रकार के होते है :
- IPV4
- IPV6
IPV4 (Internet Protocol Version 4) को 1981 में Developed किया गया था. इसमें किसी भी network में hosts के लिए logical address (IP address) assign करने का standard protocol होता है.
Well, ये address 32 bits का होता है, But currently इसे हम पूरा use कर चुके है. ये blocks network और hosts को represent करते है. IPV4 में 12 blocks होते है.
IPV4 address को binary और decimal दोनों में represent किया गया है।
Binary :11000000.10101000.00001010.00000001
Decimal : 192.168.0.1
IPV6 (Internet Protocol Version 6)
IPV6 को 1998 में Developed किया गया था IPV6 की full form Internet Protocol Version 6 होती है। ये Internet Protocol का सबसे latest version है। IPV6 में IP address 128 bits का होता है। IPV6 में 8 blocks होते है।
यह IETF इसका पूरा name (Internet Engineering Task Force) द्वारा बनाया गया है। ये IPV4 का upgraded version है और इसे भविष्य में IPV4 को replace करने के लिए बनाया गया है।
IPV6 address को Hexadecimal form में represent किया गया है।
Hexadecimal
3FFE:F200:0234:AB00:0123:4567:8901:ABCD
IP Address क्या होता है What is IP Address
Hello,
Download Club Music https://0daymusic.org
Hip-Hop, Hardstyle, Pop, Metal, Rock, Rap, Jazz, House, Trance, Techno, Dance…
Best regards,
0day MP3s
Useful artical
I consider, that you are not right. I am assured. Write to me in PM.
Ty bhai
Itna achha knowledge dene ke liye
Great 👍