UPI Ka Kya Matlab Hai- A to Z पूरी जानकारी

UPI ने India में लोगो के पैसे transfer या payment करने का तरीका ही बदल रहा है, UPI से आप आसानी से अपने smartphone से quickly पैसे transfer कर सकते है यह Digital payment system है इसे 11 अप्रैल 2016 में Launch किया गया और इसे NPCI National Payments Corporation of India ने Develop किया है और UPI इसी के तहत operate होता हैं.

आइए जानते है,UPI ka kya matlab hai,कैसे काम करता है ,UPI Address kya hota hai

upi ka kya matlab hai

UPI क्या है?

India में UPI ( Unified Payments Interface ) एक Real time Digital Payment System हैं जो कि mobile phone का use करके एक bank से दुसरे bank accounts में quickly money transfer कर सकते हैं. UPI से 24/7 किसी भी time Transaction कर सकते है like किसी को money transfer करना हो , Mobile Recharge, Electricity bill ,Loan जैसी सुविधा provide करती हैं.

UPI kaise use karte hai

UPI का use करने के लिए आपको एक अपने bank account से जुड़े mobile number होना चाहिए फिर,आप अपने bank account को एक UPI app (like Google pay, Phone pay) से link कर सकते है और एक Unique UPI ID ( जिसे VPA या virtual payment address ) बना सकते है.

आप किसी UPI user जो UPI use करता हो उनकी UPI ID या bank account details provide करके फिर उसे money transfer कर सकते है , साथ ही जो money transfer होगा उसका confirmation message भी show होगा.

अगर आप UPI के through पैसे प्राप्त करना है तो simple आपको जिससे भी आप UPI से पैसे प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपना UPI ID दे . जो उनके द्वारा transfer किया गया money आपके bank account में transfer हो जाएगी और आपको confirmation message provide होगा या फिर आप check कर सकते है अपने UPI app में.

UPI से आप न केवल पैसे transfer कर सकते है बल्कि UPI आपको bill payment, Mobile Recharge, ticket booking और भी सुविधाएं provide करती हैं

UPI से आप आपने transactions history देख सकते है जो भी आपके transaction है UPI उसे record रखता है यानि किस दिन आपने कितना transaction किया UPI app से check कर सकते है .

upi ka kya matlab hai

UPI कैसे काम करता है

जब आप कोई सामान खरीदना चाहते है या फिर किसी को पैसे Transfer करना चाहते है UPI के through तो आप UPI app में जाके जहां आपको सामान या पैसे transfer करना है उसकी UPI ID या VPA (Virtual payment address) enter करते है.

उसके बाद जो भी transaction होता है यह data NPCI के UPI Interface को भेजा जाता हैं.

फिर UPI की information को PSP तक पहुंचता है, जो VPA की internal mapping के according जिसने पैसा भेजा है और वो पैसा को प्राप्त करने वाले की bank account की information को account number से link करता है.

फिर जैसे ही यह प्रक्रिया complete हो जाता हैं UPI payment service provider PSP के साथ transaction को confirm करता है confirm होने बाद transaction complete हो जाता है और जो भी amount रहता है bank account में जमा कर दी जाती है.

UPI Address kya hota hai

UPI ID बैंक खाताधारक के लिए बनाई ID है जिसे VPA-Virtual Payment Address कहा जाता हैं. India में UPI platform पर बनाया गया एक Unique ID है. UPI ID आपके bank accounts के लिए एक email ID के जैसा ही काम करती हैं और यह एक या multiple accounts को जुड़ी होती है जिससे bank accounts के बीच funds का instant transfer होता हैं. UPI ID basically, आपकी I’d का address है जो UPI पर आपकी पहचान करता है like (name@bankname या 1234@okicici).

जो अभी भी बैंक में होता Bank accounts की information और IFSC code, bank account number की जगह अब UPI ID का use करके Transactions तेज़ी से कर सकते है और इसे securely process किया जाता है.

UPI PIN Kya Hota Hai

UPI PIN (Personal Identification Number) UPI PIN का use UPI platform पर transactions को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है. और यह 4 या 6 digit का password होता हैं UPI से किए गए सभी transactions के लिए user की identity को verify करने के लिए use की जाती है. इससे user की security रहती हैं. 

Conclusion

 आज आपने सीखा UPI क्या है कैसे काम करता है,upi ka kya matlab hai ,UPI use करना आसान और secure भी है यह digital transaction है किसी भी time किसी भी दिन transaction कर सकते हैं चाहे वो आपका पैसे transfer हो या bill payment, ticket booking, mobile recharge UPI यह facility provide करता हैं.

UPI full form in Hindi

UPI का full form Unified Payment Interface हैं. हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *