VPN क्या है ? What is VPN in Hindi Full Information

दोस्तो क्या आप VPN के बारे में जानते हैं कि What is VPN in Hindi अगर नही जानते तो कोई बात नही ! हम इस Article के Through इसको समझने में आप की help करेंगे.

What is VPN in Hindi

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

VPN का full form Virtual private network है.  यह device network के बीच Encrypted ( coded ) रूप से internet को Connect कराता है.  यह Sensitive data को safely encrypted करके  transmit करने में help करता हैं, और साथ ही साथ यह Unauthorized people’s को हमारी जासूसी करने से भी रोकता है.  VPN अपने User को Remotely (without wire) working करने की facility provide कराता हैं.  यह technology व्यापक रूप से Corporate environments में  बहुत ही बड़े scale मे use किया जाता है.

VPN कैसे काम करता हैं ? How does VPN works?

एक VPN internet पर किए गए encrypted connection के माध्यम से corporate network को extend करता हैं।.  जिससे कभी भी आप internet पर surfing कर सकते हैं.  और उस वक्त device or network के बीच बहुत सा ट्रैफिक आता है;  तब VPN के द्वारा हमारा data encrypted हो कर private रहता हैं.

VPN को हम smartphone, tablet or laptop  में एक application माध्यम से securely internet से कनैक्ट कर सकते है.  इसके through office का कोई भी employee office से दूर रह कर भी बिना परेशानी के अपने corporate network से connect हो सकता हैं.

VPN secure remote access क्या है?

Remote Access का मतलब आप अच्छे से जानते ही होगे, यह वायर के बिना किसी device से connect करने के लिए use किया जाता हैं.  ठीक उसी तरह VPN अपने users को corporate network से connect करने के लिए एक secure remote access path provide कराता हैं.  जिसमे VPN की Technology Include होती है, जो डिवाइस और User को Strongly authenticate करता है. 

और ensure करता है की डिवाइस और user certain ( किसी प्रकार की ) requirements को पूरा कर भी रहा है या नही ?

Is VPN traffic encrypted ?

जी हां! आप ने सही पढ़ा है.  virtual private network (VPN) में data को एक tunnel के द्वारा highly encrypted और safely send कराता है.  इसके जरिए traffic (data) को computer, tablet या smartphones मे application के द्वारा encrypt कराया जाता हैं.  जो की एक device or internet के बीच टनल का काम करता है.  Tunnel in the sense one way path for transform the information, जिसके द्वारा information को transmit किया जाता है.

आप सभी ने यह tunnel word कई बार repeat होते देखा है! तो चलिए मैं आप को इस tunnel के बारे मै कुछ basic information बताता हूं.  VPN में टनल Concept  एक तरह का रास्ता  होता हैं.  जिसमे डाटा encrypted होकर devise से transmit किया जाता है.  तो अब इस data को normally Read नहीं किया जा सकता . इसको Read करने के लिए decrypt algorithm की जरूरत पड़ती है. यह secure transmission ही  tunnel कहलाता है. vpn कि सहायता से आप internet पर कही भी surfing कीजिये आपकी  जानकारी secure होकर अपनी destination तक पहुचती है.

ठीक इसी तरह corporate network मैं काम करने वाले employees को एक ID provide कराई जाती है.  जिसके द्वारा offside employees  उस virtual network का use करते है. और corporate network से कनेक्ट हो कर अपना work complete करते हैं.

VPN के प्रकार  | Types of VPNs

दोस्तो आप ने गूगल पर search किया होगा कि VPN कितने types के होते है.  और आप को रिजल्ट के तौर पर बहुत से नाम दिए होगे और यह आप को confuse कर सकते हैं पर  वह भी सही है.  हम आप को यह information देना चाहेंगे की  VPN सिर्फ 2 तरह की category के होते है.  जिसमे पहला remote access और दूसरा site to site VPN होते है.  जिसकी basic information नीचे दी गई है. और जो भी other types के VPN होते है वह दोनो Technology से मिलकर ही बने होते.  जैसे आप SSL के बारे मैं basic information नीचे पढ़ सकते हैं.

Remote access VPN (computer to network)

मान लिया जाए की हम किसी कंपनी मैं काम करते है.  और हम किसी reason से ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं, और हमारे पास impotent documents है. जिसे company तक पहुंचना है जहा सारे company employs office network से जुड़ कर work perform करते है. और किसी से आप का call connect नही हो रहा है, तब आप  database को VPN की help से किसी भी जगह चाहे वह घर, coffee shop, hotel या on the way हो!  उस वक्त internet access करके database को बिना हानि पहुचाये company network से connect होकर  data पहुंचा सकते हो.  चाहे आप किसी भी public Wi-Fi का use ही क्यों  न कर रहे हो  आपका data secure ही रहेगा.  यही remote access VPN की working है.

Site to Site VPN (IP secure network to network)

Site to Site VPN वास्तव मे private network है.  जिसे किसी भी personal intranet ( इंट्रानेट) को hide करने के लिए design किया गया है.  जिससे secure network के user को एक दूसरे के resource तक पहुचने की सुविधा देता हैं.

यह उन companies के लिए use full है,  जिनकी अपनी कई branches हो और ( LAN ) local area network का use कर (WAN) wide area network से connect होते हो!  example: जैसे की आपने SBI की branches देखी होगी. जो एक ही शहर मैं ही अलग – अलग कोनो मैं पाई जाती है,  वह LAN का use करते है.  और इन्ही सारे SBI branch में एक branch से दूसरे branch तक  files को send कर दूसरी जगह access कर सकते है.  जोकि आपस में ही एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं. इसी तरह site to site VPN भी work करता है.

इस site to site VPN का use ज्यादा तर बड़ी कंपनियां ही करती हैं.  यह बहुत ही complicated ( उलझन भरा ) हैं, इसलिए इस VPN का हर जगह implement नही किया जा सकता है. और यह SSLVPN की तरह भी flexible नही हैं, पर यकीनन साइट to साईट VPN बड़े department के बीच communication करने का बहुत ही बढ़िया रास्ता है.

SSL VPN IP secure

SSL का full form secure socket layer है.  यह एक तरह का (VPN) Virtual Private Network है!  जोकि secure socket layer protocol का use करके low secure network मे secret रूप से अपनी security provide कराता है.  SSL VPN internet Protocol security framework की complexity पर every end user की असमर्थता में भी support provide करता है.

एक SSL VPN आम तौर पर दो चीजें provide कराता है.  पहला web portal के माध्यम से secure remote access करना.  और दूसरा क्लाइंट और corporate network के बीच SSL-secure tunnel को network level में access कराना.  SSL VPN  यह सुनिश्चित करता है की data को security or privacy provided हो रही है अथवा नही? SSL VPN  users के लिए flexible है लेकिन इसे use करने के लिए यूजर के पास modern web browser होना जरूरी है.

VPN टोपोलॉजी के प्रकार | Types of VPN Topologies

VPN Topology उन peer or Network को Specific करता है जो VPN के पार्ट है.  अब यह एक – दूसरे से कैसे connect होते है?  इसके बारे में हम आगे Overview मे पढ़ कर समझ सकते है ! वैसे VPN Topology कई प्रकार की होती है  लेकिन उसमे से  VPN मुख्य रूप से 3 प्रकार के है.

  • Hub and Spoke :

इस VPN topology मैं Multiple Remote Device जिसे spokes कहते है. और  एक central device जिसे hub कहा जाता  है.  ये आपस मैं communication  secure tunnel के जरिए करते है.  सभी Spokes or Hub के बीच एक अलग टनल होती है जो की इनके डाटा को Secure रखती हैं.

  • Point to Point :

Point to Point VPN किन्ही दो पक्षों के बीच Direct communication करने का link है!  जिसे बार बार connect या disconnect करने की आवश्कता नही होती है.

  • Full mesh :

यह Topology Complex Network मैं भी अच्छी तरह काम करता है! और Network Device से Communicate करने के लिए अलग अलग Unique IPsec Tunnel का Use करता है.

Implicitly Supported Topologies

VPN Topology में 3 तरह की Implicitly Topology के रूप मे combine किया जा सकता है.

 जोकि यहां इस प्रकार है?

  • Partial Mesh Topology

यह एक इस तरह का network है. जिसमे कुछ device full mesh topology मैं point to point या hub & spoke के रूप में in order काम करते है. or connect हो कर full mesh device बनाते है।.

  • Tiered Hub-and-Spoke

यह Multilayer के रूप में काम करने वाली Client & Server टोपोलॉजी है.  जिसमे एक या एक से अधिक Device hub (server) की तरह working process करते है.  और बचे हुए other devices spoke (client) के रूप में एक दूसरे से connect हो कर आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.  Hubs or clients को main hub तक travel करने की permission दी जाती हैं.

  • Joined Hub and Spoke

इस topology को joined hub & spoke topology इसलिए कहा जाता है.  क्योंकि all types कि topology का combination इसमें देखने को मिलता है.  जो अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाते है.  यह hybrid topology की तरह की work perform करता है.

VPN मे कनेक्शन की स्पीड धीमी क्यों होती है ? Why Slow connection speed In VPN

अगर आप VPN client का use करते है  तो आपको वह फ्री service provide कराता है.  आम तौर पर free service देने वाले VPN high speed को support नही करते है. क्योकि यह free VPN बड़े business management के लिए नहीं बनाए जाते है.  क्योंकि बड़े business मै high data Speed होना compulsory होता है.  क्योंकि बड़े management मे लोगो के साथ data भी ज्यादा होता हैं.  इस कारण से free VPN इन व्यवसायों के लिए उपयोगी नहीं है.

कुछ popular VPN service को check करें जिन्हें experts के द्वारा recommended किया गया है.  जिसका प्रयोग हम Windows, Mac OS, Android और iOS Platform मे कर सकते है।

  • Express VPN : For Best VPN Overall.
  • Nord VPN : For Best Encryption.
  • IPVanish : Best VPN For Android.
  • CyberGhost : Best For MAC.
  • Surf Shark : Best VPN For Torrenting.

VPN को step by step setup कैसे करे? How to set up your VPN?

क्या आप ने Google search engine में VPN को search किया.  जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की facility provide कराते है.  फिर आप अपने device like mobile, laptop, tablet या PC में इस Application/Software को install करते हैं.  जिसमे कुछ free और monthly या yearly शुल्क packages पर होते है. 

यह आपके use के ऊपर depend करता है कि आपके data को कितनी security की जरूरत है.  उसके according आप pay कर VPN की fast or secure service का लाभ उठा सकते है.

Set Up VPN on Chrome OS

Manual रूप से chrome OS को VPN से add कर सकते हैं।.

  1. Chrome OS में setting को open करे
  2. उसके बाद add connection को select करे .
  3. then select open VPN /L2TP.
  4. After that fill all VPN information like your server, hostname, service name and provide type. then connect .

Set up a VPN on macOS

manual रूप से MACOS को VPN से add कर सकते हैं.

  1. mac OS में ऊपर left side पर apple का symbol होता है . उसे select करके open करे.
  2. then System Preferences को select करे.
  3. उसके बाद network को choose करे .
  4. after that  + add symbol मे click करे .
  5. then select VPN in the drop-down menu.
  6.  fill in the VPN type and service name.
  7. server address, remote ID and local ID को fill करे.
  8. Authentication Settings के through VPN में username or password को set करे.  अब आप का VPN MAC OS से connect हो चुका है.

Set up a VPN on windows

manual रूप से Windows OS को VPN से बिना app के add कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले windows Button को click कर control panel को open करे.
  2. control panel में जाकर network or internet option में जाकर VPN को select करे.
  3. then VPN connection add करे।.
  4. इसके बाद सारी information को text box मे fill करे like VPN connection name of your choice, the server address.  VPN type and your sign-in and save to Installation.
  5. after that return to the VPN main Manu connection.

Android Mobile में VPN कैसे Set करे ?

manual रूप से Android Device को VPN से बिना app के add कर सकते हैं.

  1. अपने android mobile की setting में जा कर network & internet को select करे .
  2. then VPN को select कर new server को install करे .
  3. अब अगर  आपके mobile में screen lock password नहीं हैं तो user create कर google से connect करे .
  4. then सारी VPN information को fill करे like using the name ,type and server address.
  5.  save that इनफार्मेशन and VPN name को search कर username password को add करे.
  6. अपने VPN को connect करके working के लिए उपयोग करें.

Set up a VPN on IOS

manual रूप से IOS को VPN से बिना app के add कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले setting menu में जाकर general choose करे .
  2. then VPN को select करे .
  3. then new service को add करके VPN configuration को install करे .
  4. VPN के द्वारा दिया जाने वाले server protocol को select करे .
  5. fill back to back VPN configuration like VPN’s server address, remote ID and local ID.
  6. अब आप के पास username password नहीं हैं तब आप new create कर सकते हैं l.
  7. then back to the VPN screen and toggle switch on. अब आप का device VPN से connect हो चुका हैं l.

Conclusion

हम ने इस article मैं VPN technology के बारे में full इनफार्मेशन को जाना है कि यह What is VPN in Hindi और किस तरह से कार्य करता हैं ? VPN के कितने प्रकार के होते हैं ? किस जगह पर VPN का use किया जाता है. मै आशा करता हूँ! कि आप लोगो को यह article पसन्द आएगा.  आप के पास हमारे लिए किसी प्रकार का question हो तो आप हमसे कमेंट के द्वारा share करके बता सकते हैं . धन्यवाद

 

VPN full form in hindi

VPN का full form Virtual private network है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *