आसान भाषा में समझे कम्प्यूटर :What is Computer in Hindi

What is Computer in Hindi | कम्प्यूटर क्या है?

मैआप से कहना चाहूंगा!  की तरह-तरह की पुस्तकों में, अनेक प्रकार की बातों को जोड़ कर, इस तरह से कंप्यूटर की व्याख्या की जायेगी.  जिससे आप न याद कर सकेंगे, और न ही कही भी लिखने और बताने में पसंद करेंगे , What is a Computer in Hindi? यह खुद से चलता है.  या यू कहे तो बस मशीन है.  या कही-कही  यह ऐसा भी लिखा मिलेगा की power full Superman या शक्तिमान की तरह है.

पर यह बकवास हैं!  दर्शक आप को अपने अंदाज में बताना चाहूंगा.  कि यह मशीन है, जो इंसान के द्वारा बनाई गई , Electronic के द्वारा स्वचालित (स्वयं चलने वाली), मानव code programing के द्वारा क्रियान्वित होने (काम करने वाली) एक intelligent मशीन है.  जिसे आप जिस तरह का command देते हैं, यह मशीन उसी तरह work perform करती हैं.

what is Computer in Hindi
what is Computer in Hindi

इंसानी दिमाग के द्वारा मशीनों को निर्मित किया गया हैं.  न की मशीनों के द्वारा इंसानों को , बस आज का दौर ही कुछ इस तरह का हैं , की हम किसी भी कार्य को जल्दी करने के लिए मशीन का प्रयोग करते हैं .

आज  जिस मोबाइल का प्रयोग हम कर रहे है,  वह भी कंप्यूटर का एक भाग है , जो की तमाम सारी चीजे कर सकता है, जो की कंप्यूटर अपने आप में करता हैं.

Difference between Human and Machine.

इंसानों की जगह आज कंप्यूटर ने ले रखी है, परन्तु इंसान इंसान ही रहेगा.  जैसे की मेंने कहा की इंसान ने मशीन कंप्यूटर को बनाया हैं, मशीन कंप्यूटर ने इंसानों को नही !  इंसान के अंदर feelings है , पर मशीन के अंदर feelings का होना possible नहीं है.  पर यह सच है, कि जितना काम मशीन के द्वारा होता है, उतना इंसान नही कर सकता हैं.

आज का दौर AI  का दौर है, पर AI (artificial intelligence) कितना भी आगे क्यों न निकल जाए.  जब तक इंसान उसे सब बता रहा है,  उसको उस काबिल बनाने में मदद कर रहा है , तब तक बह बहुत ही बढ़िया हैं.   लेकिन जिस दिन इंसान का control मशीन से हटा वह सभी के लिए खतरा होगा.  आज का इंसान मशीन पर depend है.

बिना मशीन के कुछ भी संभव नहीं है ? Nothing is possible without machine

मशीन के बिना आज हम अपने आप को अपाहिज समझते है.   आज के दौर में हम कंप्यूटर मोबाइल, या electronic device को एक दिन उपयोग में न ले!  तो हम इंसानों का बहुत सा काम अटक जाता है.  जिससे बहुत सा नुकसान होता हैं.  साथ ही साथ यह हमारे परिवार की भी जगह ले चुका है, यह कंप्यूटर वह मशीन है.  जो हमें खास तरह से information को provide कराता है,  व किसी भी प्रकार की गड़ना calculation को आसानी से complete करने में हमारी help करता हैं .

Good & Bad Use of Device

Device कर उपयोग करने वाला लोग अच्छी तरह से भी use करते है.  और गलत use करने वाले इसका गलत इस्तेमाल भी करते है.  अब यह हमारे ऊपर depend करता हैं ! की हम इसका उपयोग किस तरह से करते हैं.

जैसा कि आप जानते हैं.  जीवन में 2 पहलू होते है, positive और negative.  exact उसी condition को आप कंप्यूटर सेभी relate कर सकते है.  उसी के according यह अपने work का result देता हैं.  अगर आप इसका अच्छा use करते हैं, तो यह आप को बहुत ही profits देगा.  और अगर आप इसका गलत use करते हैं, तो यह आप को loss के अलावा कुछ नही देगा.  आप सावधानी से इसका प्रयोग करे.  यह आपको बड़ी problem मे भी डाल सकता हैं.

कंप्यूटर चलाते बनना क्यों जरूरी है? Why Computer Literacy Is Must?

आप को हम इस point से यह बताना चाहते हैं,  की आज की generation में computer को चलाते बनना और उसे समझना जरूरी किसलिए हैं. computer की need इसीलिए है. क्योंकि आज ऐसा कोई भी Device या products (चाहे वह एक घड़ी या बच्चों के खेलने का खिलौना) ही क्यों न हों.

आज सारी तमाम चीजे जो electronic रूप से invent की जा रही है.  चाहे वह गणितीय calculate करने या कुछ condition लगा कर device को use में लाया जा रहा है.  वह computer के कुछ parts ही हैं, जो किसी chip व circuit के through चलती हैं.

यहां आप के दिमाग में एक सवाल आ सकता है, की इतना जान कर करना क्या है , जो हो रहा उसे use करें और जाने दे.  पर आप खुद सोचे.  For Example – आज आप के पास किसी प्रकार का कोई product है, जिसे आप trends के चलते पर उसे घर ले कर आते है.

और उसका उपयोग करना चाहते है.  पर आप उसका उपयोग करना नहीं जानते.  तब उस स्थिति में आप उसे देखते ही रहेंगे या!  show peace में रखे रहने देंगे. नहीं न आप उसे सीखेंगे और उसके बारे में जितना ज्यादा हो सके, उसे उतना समझने की कोशिश करेंगे.

क्या कंप्यूटर को Operate करना कठिन हैं?  Is it difficult to operate the computer?

नही किसी भी कार्य को हम उस product के द्वारा कितनी जल्दी कर सकते है.  या कितनी आसानी से कम time में ज्यादा काम कर सकते हैं, यह जानेंगे उसे सीखेंगे.

वही condition computer में भी होती हैं.   लोग computer खरीद कर लाते है, पर उसका उपयोग नहीं करते है.  उसका कारण यही हैं, की कही कुछ हो गया तो!  खराब होने पर क्या करेंगे ? ऐसा नहीं हैं ,यह सब Useless बाते हैं.  अगर हम कुछ काम करना चाहते है, तो जरूर सीखेगे.

हम ऐसा क्यों सोचते है?  Why do we think so?

जिसे computer के बारे में पता नहीं होगा वह उसका उपयोग कैसे करेगा. यह डर हैं, जो हमे उसका use करने में लगा रहता हैं.  और हम डर-डर कर उसे चलते हैं.

पर यही computer education नहीं होने का week point है.  जिसके कारण कुछ बिगड़ जाने का डर अंदर बना होता हैं, और हम उसको जानने सीखने में पीछे हो जाते है.  हम यह भूल जाते है, की वह मशीन है.

जो की electronics रूप से चलती है, जिसे चलाने के लिए उसे (छेड़ना) in the sense उसके साथ experiment करना तो बनता है, तभी हम उसे सीख सकेंगे ..

आप इन सभी problem को दिमाग से निकाल दीजिए, और ज़ोर देना आज से बंद कर दीजिए.  हम आप की हर problem में आप के साथ है.   जबभी आप को कुछ problem होती हैं, आप हमारे Blog techuse.in पर आकर अपने questions को बता सकते हैं.   हमारे blog members आपकी help comments या article के द्वारा करेंगे.  हम आपको विश्वास दिलाते हैं.

किन किन जगह पर कंप्यूटर का उपयोग होता हैं? Where are computers used?

आज computer उन सारी जगह पर उपयोग में आता है, जहां बड़े-बड़े Factory,  Office,  Shop, School,  Institute,  College यहां तक कि Entertainment के क्षेत्र में use किया जाता है. आज computer घर में बहुत ही important member बन चुका है.

हर क्षेत्र में इसका special role है,  इसी कारण computer को operate करते बनना और समझना बहुत जरूरी है.  आज हर तरह के काम में computer का खास role होता है.  उसके बिना किसी भी work को perform करना संभव नहीं है.

Conclusion:

आज हम ने “आसान भाषा में समझे what is Computer in Hindi | कम्प्यूटर क्या है?“, इसके बारे मैं बहुत ही detail मे पढा है.  आप को यह article दूसरों से अलग लग सकता हैं, क्योंकि इस तरह आसानी से समझ में आने वाले content बनाने मे बहुत ही मेहनत लगती हैं.  आप अपने question comment box मैं लिख सकते हैं.  हम यहां से आपको अच्छी quality का article provide कराते रहेंगे.  धन्यवाद दोस्तों ! आज का topic कंप्यूटर क्या है? आप को कैसा लगा यह बताना न भूले. Have a good Day😎.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *