Word to PDF File Convert for free?
Present time मैं Laptop और Computer को मिला कर. पूरी दुनिया भर मैं कम से कम 75% out of 100% लोग Windows का use करते हैं. और इसमें से एक भी user ऐसा नहीं हैं, जिसे Word और PDF की आवश्यकता न पड़ती हो. Online Trend में किसी भी व्यक्ति को भारी Files के bundles को ले कर चलना बिलकुल भी पसंद नहीं हैं. आज सभी अपने documents को PDF बना कर , internet के माध्यम से एक ही place पर रह कर कई हजारों किलोमीटर तक easily Documents को Send करते हैं.
तो चलिए हम Simple Method से Word Document to PDF File Convert करना सीखते हैं. हम यहाँ पर आप को बहुत ही आसान trick बताते हैं, जिसे आपको Follow करना होगा .
इसे भी पढ़े
Word to PDF File Convert In Windows 10 .
आप Windows 10 का उपयोग करते है, तब आप बहुत ही आसानी से Word to PDF convert कर सकते हैं. इसे जानने के लिए नीचे लिखे stapes को Follow की जिए.
- अगर आपके Windows 10 मैं Microsoft Word हैं, तभी आप इसका use कर सकते है.
- Open Microsoft Word .
- Then आप जिस भी documents को PDF बनाना चाहते उसे Edit करें.
- फिर आप file option मैं जाकर save as पर click करें.
- आप file को जो Name देना चाहते है उसे लिखे.
- जहां आप फाइल Save कर रहे हो, उसके just नीचे वाले Kollam में आए.
- और वहां आपको Drop down menu मिलेगी. उसने आप PDF format को Select करें.
- Then save पर click करें. और आपकी Word file PDF मैं convert हों चुकी हैं, अब आप PDF use कर सकते हैं.
Note :- अगर आप अपना time बचाना चाहते हैं ,तो आपको यह article पूरा पढना चाहए, हो सकता हैं बहुत सी बाते हैं, जो आपको in future मैं काम आ सकती है.
Word to PDF File Convert From Online Websites.
Internet मैं आज बहुत सी Website’s available हैं . जहां हर तरह की information site’s के माध्यम से at present की जाती हैं, जिसमे से कुछ site’s PDF converter की भी हैं . जिसमे हम Word to PDF Document को Convert कर सकते हैं, अगर किसी भी Documents को PDF मैं Convert करना हो तो हमें step by step इसे Follow करें.
- सबसे पहले किसी भी Browser मैं Google को Open करें.
- फिर search बार मैं जाकर आप “ PDF converter “ Search करें.
- आप के सामने बहुत सी sites Show होगी .
- अब आप किसी भी site पर जाकर, उस converter की Security को check करें. कि क्या वह Converter Tool आपके लिए safe or Secured हैं, या नहीं.
- अब आप Converter sites के अंदर हैं, तब आपको choose file या Select File के option को click करना है.
- जैसे ही आप click करेंगे. यह आप से पूछेगा कि आप file को कहां से उठाना चाहते हैं, या आपकी file कहां save हैं. Like Google drive, या device .
- जिस भी जगह आपकी Word file save हैं, उसे Select करें, वह location उस converter मैं store कर select file को upload करेगी .
- Upload होते ही आपको convert पर Hit करना है.
- Convert होते ही आपको download option पर click करना है. और आपकी Word document PDF मैं convert हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़े
Word to PDF File Convert in Apple Device?
अगर आप iOS, और Mac-OS use करने वाले user हैं, तब आप एक Apple Page app के जरिए, बहुत ही beautiful PDF create कर सकते है. जिसमें Word to PDF मैं convert करना बहुत ही आसान हैं, कुछ stapes नीचे दिए गए हैं. आप चाहे तो उनका use कर सकते हैं.
- जहां भी आपका Word document हो, उसे page application मैं जाकर open करें.
- जैसे ही एक बार file mac में load होती हैं, आपको file में click कर Export to PDF करना हैं.
- Mac page मैं quality के लिए एक pop-up आता है, PDF मैं आप किस तरह की quality चाहते है. उसमें आपको अपने according उसे Select करना हैं, और next par click करना हैं.
- फिर वह आपकी file का name enter करने का option देगा.
- Then Just आपसे file की location पूछेगा, की आप उस convert की हुई File को किस Directory मैं रखना चाहते हैं. आप को उसकी location को select करना होगा .
- उसेके बाद आपको Export button पर hit करना होगा, तब आपका document Mac page के जरिए Word to PDF convert हों रहा होगा .
- अब आप उस PDF को select की location के according Open करें और check करें.
- इस तरह आपका कोई भी word documents pdf मैं convert हो जायेगा. आप अब इसे जहां चाहें वहां share कर सकते हैं .
Extra Tip for Windows users
अगर आप अपना time बचाना चाहते हैं. तब आपको यह windows pdf convert shortcut key बहुत ही काम आयेगे , में भी इसका use करता हूं. आपको भी इसका use करना चाहिए .
Shortcut key :- Alt + F, F, P Word converter to PDF. का use कर सकते है, यह Microsoft के Word Pad पर भी use किया जा सकता हैं.
Conclusion :-
आज की जानकारी Word to PDF File Convert पर थी. आपकी जानकारी को बढ़ाने में क्या हम help कर रहे हैं, और answer Yes हैं. तो आप ज्यादा से ज्यादा हमारे article को share करें. और यह जरूर बताएं की हमारा यह article आपको कैसा लगा.