Netflix जैसे platform इंटरनेट सर्वर पर movies और shows को store करने के लिए cloud computing का उपयोग करते हैं.
आप जब बाहर जाते है और अपने instagram के लिए शानदार photo लेके upload करते है , तो वे cloud पर जाती हैं. जहां Instagram के सर्वर उन्हें सहेजते हैं.
Google Drive , Dropbox और iCloud जैसी सेवाएं आपको Files, Documents और Photo cloud पर Upload करने की अनुमति देती हैं. फिर आप उन्हे किसी भी device से access कर सकते हैं.
जब आप कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जैसे Amazon, Flipkart से, तो आपके computer पर आपके ऑर्डर का ट्रैक नहीं रखती है यह क्लाउड में store होती हैं.