Cloud computing kya hai जानना चाहते है जहां आसमान digital हैं, और possibility अनंत हैं! Cloud computing एक revolutionary technology है जिसने data और application को store करने, access करने और manage करने के तरीके को बदल दिया है. इस virtual World में, computing resources को internet पर वितरित किया जाता है, आइए जानते है cloud computing in hindi के बारे में.
- Cloud computing kya hai
- Cloud Computing का इतिहास | History of cloud computing in hindi
- Cloud computing services model in hindi
- Types of Cloud Computing in Hindi | Cloud Computing के प्रकार
- characteristics of cloud computing in hindi
- Cloud computing के examples
- Cloud computing के Advantage और Disadvantage
Cloud computing kya hai
Cloud computing एक modern technology है जो आपको internet पर storage, application और processing power जैसे computing resources तक पहुंचने और उनका use करने की सुविधा provide करती हैं.
सरल शब्दों में , Cloud Computing आपको केवल अपने computer पर depend रहने के बजाय internet के माध्यम से service पहुंचने की अनुमति देता हैं. इसका मतलब है कि आप कहीं भी जाए, application, data और development tool तक आसानी से पहुंचने के लिए cloud का use कर सकते हैं.
Cloud Computing का इतिहास | History of cloud computing in hindi
Cloud Computing का इतिहास Cloud computing का concept 1960 के दशक में की गई जब MIT ( Massachusetts institute of technology) ने compatible time-sharing system ( CTSS) develop किया था . इस सरल system ने कई user को एक साथ एक ही computer तक पहुंचने की अनुमति देता था . और जैसे जैसे समय बीतता गया , नेटवर्किंग, virtualization, और internet technology में काफ़ी advance हुईं, जिसके कारण modern cloud computing का उदय हुआ.
Cloud computing के इतिहास में एक बड़ा मोड़ 2006 में amazon web services ( AWS ) की शुरुआत के साथ हुआ. AWS ने एक सेवा के रूप infrastructure (IaaS) की concept को popular बनाया. और aws के बाद जल्द ही, Microsoft, Google और IBM जैसी और भी major technology company’s ने भी cloud computing services पेश की ओर industry तेज़ी से बढ़ने लगा.
इसे भी पढ़े :
- Computer में कितने प्रकार की Memory होती है?
- Information Technology Kya Hai पूरी जानकारी 2023
- Elastic Computing kya hai? और इसके फायदे
- What is Database in Hindi – पूरी जानकारी 2023
- UPI Ka Kya Matlab Hai- A to Z पूरी जानकारी
Cloud computing services model in hindi
आइये जानते है Cloud computing के services model के बारे में :-
iaas paas saas in cloud computing in hindi
Infrastructure as a Service ( laa )
इस model में, cloud provider virtual machine, storage, और networking infrastructure जैसे virtualized computing resources provide करता हैं. इसमें User का operating system, application और data पर control होता हैं. IaaS के उदाहरण : IBM cloud और Microsoft Azure,Amazon Web Services (AWS).
Platform as a service ( PaaS )
pass user को बिना किसी complexity के develop, run और application manage करने के लिए platform provide करता हैं.
Pass के उदाहरण : Google App Engine, Heroku, और LAMP platform ( Linux, Apache, MySQL और PHP)
Software as a Service ( SaaS )
SaaS एक cloud service model है जहां user internet पर software application तक access और साथ ही उनका use भी कर सकते हैं. Application cloud provider द्वारा host और manage किए जाते हैं, और user उन्हें Web browser या client application के माध्यम से access कर सकते हैं.
Saas के उदाहरण : Microsoft office 365, Google docs और Drop box.
Types of Cloud Computing in Hindi | Cloud Computing के प्रकार
Cloud computing deployment models different तरीके हैं जिनसे cloud service user और organization को available कराई जाती हैं. और ये मॉडल परिभाषित करते हैं कि cloud infrastructure को कैसे manage और access किया जाता हैं.
आमतौर पर चार मुख्य cloud computing Deployment Model है:
- Public cloud
- Private cloud
- Hybrid cloud
- Community cloud
Public cloud
public cloud जहां third – party cloud service provider द्वारा public internet पर cloud service provide की जाती हैं. provider सभी hardware, software और infrastructure का मालिक है और उसका manage करता है , जिससे यह उन सभी के लिए आसान हो जाता है जो services का use करना चाहते हैं.
Public cloud provider के उदाहरण : Google cloud provider, amazon Web services ( AWS ) और Microsoft Azure शामिल हैं.
Private cloud
Private cloud के साथ, services को firewall द्वारा protect private network पर बनाए रखा जाता है. आप अपने स्वयं के data center के भीतर एक private cloud बना सकते है या फिर किसी third party provider द्वारा host किया जा सकता हैं. साथ ही private cloud बेहतर सुरक्षा और control provide करता हैं.
Hybrid cloud
Hybrid cloud public और private दोनों क्लाउड को जोड़ता है, जिससे उनके बीच डेटा और application share किए जा सकते हैं और sensitive data पर control बनाए रखते हुए organizations दोनों cloud types का benefits उठा सकते हैं यह flexibility, scalability और cost optimization provide करता हैं.
Community cloud
Community cloud में समान आवश्कताओ वाले कई organizations, जैसे data security या industry regulations, एक shared cloud infrastructure बनाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं. यह उन्हे resources को share करने और अधिक प्रभावी ढंग से collaborate करने की अनुमति देता हैं.
characteristics of cloud computing in hindi
On – demand self-service
User को जब भी आवश्कता हो, server time और storage जैसे computing resources तक आसनी से access करने और use करने की अनुमति देती हैं. इस process में human interaction की आवश्कता नहीं हैं.
Broad network access
cloud services, user internet पर laptop, smartphone और tablet जैसे विभिन्न devices से आसनी से कहीं से भी , किसी भी समय access कर सकते हैं.
Resource pooling
यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि cloud provider resources को बेकार होने से रोकती हैं.Resource pooling का मतलब एक ही समय में कई clients के बीच resources को share करना. Resources के example : storage, processing, memory और network bandwidth शामिल हैं.
Rapid elasticity
Cloud customer अपनी आवश्कताओ में बदलती जरूरत के अनुसार resources के use को आसनी से up और down scale कर सकते हैं.
Pay-as-you-go
Cloud computing के साथ , आपको long term contracts पर sign करने की जरूरत नहीं है, आप केवल जो भी use करते है उसी के लिए pay करते हैं और आपके use की duration के base पर आपसे charge लिया जाता है चाहे आप मिनटों, घंटो या फिर सेकंड हो के लिए use करते हों उसी का pay करते हैं.
Cloud computing के examples
आइए जानते है कुछ cloud computing के examples के बारे में
E-mail – Gmail और Outlook जैसी services हमारे email को store करने के लिए cloud computing का use करती हैं.
Streaming services – Netflix और Spotify जैसे platform हमारी screen और speaker पर films, TV show और music की seamless streaming provide करने के लिए cloud infrastructure का use करते हैं.
Social media – Instagram और Facebook जैसे social media network दुनिया भर में user generated content को store करने के लिए cloud पर निर्भर होते हैं.
Cloud storage – Google drive या dropbox जैसे platform पर फाइल्स और documents uploaded करना.
Cloud gaming – Google stadia या Xbox cloud gaming जैसी cloud gaming services के माध्यम से video games खेलना.
Online shopping – Amazon, eBay जैसी e-commerce websites से product खरीदना.
Cloud computing के Advantage और Disadvantage
Cloud computing कई benefits और कुछ नुकसान भी है जिन पर यह निर्णय लेते समय विचार करना आवश्यक है कि इसे किसी particular application या business के लिए अपनाया जाए या नहीं , तो आइए जानते है cloud computing के advantage और disadvantage के बारे में.
benefits of cloud computing in hindi
Cost efficiency : cloud computing standalone software या sever में invest की आवश्कता को समाप्त कर देती हैं. Cloud services का लाभ उठाकर, business पूंजीगत व्यय पर बचत कर सकते है और on – demand, pay-as-you-go service का लाभ उठा सकते हैं.
Scalability: cloud services highly scalable हैं,जो business को आवश्कता पड़ने पर अपनी IT requirements को बढ़ाने या घटाने की सुविधा provide करती है.
Data recovery: किसी disaster की स्थिति में, आपका data Cloud में store होने से इसका मतलब data की security और backup की जाती है. साथ ही इसका recovery process को तेज़ी से करता हैं.
Automatic updates: cloud provider software update और maintenance को संभालते है जिससे यह ensure करते है की user को manual हस्तक्षेप के बिना latest features और security patches को आसनी से access कर सकते हैं.
Accessibility: cloud computing के साथ, user अपने data और application को कहीं से भी , किसी भी टाइम, किसी भी device में आसानी से access कर सकते हैं.
Disadvantage of cloud computing in hindi
Limited offline access: cloud application को अक्सर full functionality के लिए internet की आवश्कता होती हैं, जो limited या फिर बिना internet connectivity वाले aera में impossible हो सकता हैं.
Security concerns : cloud में sensitive data store करने से security और privacy concerns से related चिंताएं बढ़ जाती हैं, क्योंकि अगर ठीक से protect न किया जाए तो यह hacking या unauthorized जैसे चीजों से नुकसान हो सकता हैं.
Downtime risks: High uptime guaranty के बाद भी, cloud services में कभी कभी रुकावट आ सकती है , जिससे business operations में temporary impact पड़ सकता हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग के जनक कौन है?
क्लाउड कंप्यूटिंग के जनक J. C. R. Licklider को माना जाता है.
Cloud computing salary in india per month
India में Cloud computing की Per Month Salary लगभग 40 हजार रुपए है.
क्लाउड में कौन सा डाटा स्टोर होता है?
क्लाउड में जैसे Files, Business Data, Videos ,Images डाटा स्टोर होता है.
Conclusion
Cloud computing ने data को store करने, access और process के तरीके में क्रांति ला दी हैं. इस blog में Cloud computing kya hai से related almost सभी चीजों को cover किया हैं जैसे जैसे technology develop होती जा रही है, कई industries पर इसका प्रभाव बढ़ता ही जाएगा i hope आपको ये article पसंद आया हो.