NFC क्या है ? What is NFC in Hindi

 NFC क्या है ? What is NFC in Hindi?

आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है ! हर रोज हमे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है.  Because, उनमें से अक्सर कुछ चीजें होती है, जिनका प्रयोग हम नहीं जानते कि आख़िर ये क्या है? इसे किस तरह से Use किया जाता है ? So, फ़िलहाल आज का यह article कुछ इसी तरह का है.  आज हम NFC यानी Near Field Communication के बारे में जानेंगे कि NFC क्या है ? What is NFC in Hindi ?

What is NFC in Hindi
What is NFC in Hindi

NFC क्या है? | What is NFC in Hindi

NFC communication वह टेक्नोलॉजी है जो High Frequency Wireless Communication का use करके दो डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसफर करने का काम करती है.  खास बात यह है कि इसमें Data Transaction के बीच डिवाइस के बीच की दूरी बहुत ही कम होती है! यानी कि कुछ सेंटीमीटर या इंच में होती है। Data Transaction & Transfer के इस Simple तरीके ने आज की life को और भी आसान and Convenient बना दिया है.

अब आप सोचेंगे कि तो इस तरह का Transaction तो ब्लूटूथ और Other Wireless Technology के  द्वारा भी हो सकता है!  तो फिर NFC इनसे से better कैसे हैं ?  तो Dosto मैं आपको बता दूं – क्योंकि ये सारी technology एक दूसरे से बहुत अलग होती है, इनके system अलग होते है.  therefore हम किसी भी टेक्नोलॉजी को एक दूसरे से बेहतर नहीं कह सकते.

However NFC की बात की जाए तो इसको Setup करना आसान होता है.  यह दूसरे की अपेक्षा कम Power को Consume  करता है.  साथ ही साथ यह Bluetooth के Comparison में ज्यादा सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है!  क्योंकि इसके काम करने का दायरा या Space “दूरी” मे कम होता है.  In short सीधी या सरल भाषा में कहें तो  जितनी कम दूरी उतनी ही ज्यादा Security.

[rb_related title="You May Also Like" total="2"]

NFC का उपयोग क्या है ? | Use Of NFC In Daily Life

NFC की Android Beam के द्वारा Media को Share करना.

आज मार्केट में आने वाले हर NFC-enabled Smartphone में andriod beam Feature दिया जाता है!  जिसकी सहायता से हम डिजिटल मीडिया या Digital Contacts को Share कर सकते है.  In brief  इसके लिए हमें सिर्फ दोनों स्मार्टफोन को करीब लाना होता है!  यह Digital Content को शेयर करने का बहुत ही आसान तरीका है!  Because इस ट्रांजैक्शन में यह बहुत ही कम पावर का यूज करता है.

Share Internet Passwords.

सामन्यतः देखा गया है कि हमारे Wi-fi पासवर्ड कोई Simple text के रूप मे नही होते!  For instance, उसमे Alphabets, Symbol Numbers Etc. Included होता है.  और जब हमे उन Passwords को अपने दोस्तों के बीच शेयर करना होता है!  So हमारे लिए उसको Verbally बताना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि Password case sensitive होते है – Like जैसे कि कोई एक Letter Upper Case में है और दूसरा Small case में.  तो अगर हमारे स्मार्टफोन में NFC Features है!  तो हम Instawi-fi App का Use करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है.  इसके लिए  App install करके हमको सिर्फ NFC Tag स्कैन करना होता है … After that ये User को Automatically Network में Logged-In कर देता है।.

सुबह उठने के लिए NFC के जरिये Wakeup Call.

सुबह जल्दी ना उठने की समस्या आज हर दूसरे इंसान के साथ है!  हम सुबह जल्दी उठने के लिए कोई ना कोई तरीका खोजते रहते है.  In this case, NFC इसमे हमारी बहुत help कर सकता है! ऐसा ही एक Android App “Sleep” हमको NFC से जुड़े बहुत से टूल provide कराता है.   जिसमें हमे एक Option मिलता है!  जिसकी सहायता से हम बजते अलार्म को केवल NFG Tag से स्कैन करके ही बंद कर सकते है.  In conclusion, तो अब हमको सिर्फ अलार्म को हमारी आसान पहुंच से दूर रखना होगा, Like जैसे कि किचन या Bathroom.  In other words, कि इससे हमको उठने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा बहुत Effort (प्रयास) करना ही पड़ेगा।.

NFC के जरिये अपने PC कंप्यूटर को Remotely Start करना!

तो दोस्तों कैसा होगा अगर हम अपना Computer को  remotely Turn On या Off कर पाए.  वैसे मेरी मानो तो ये थोड़ा Cool रहेगा जब हम अपने PC को Automation दे सकेंगे.  यानी कि No Need Of physical Switch. Such as हम यह काम सिर्फ NFC की सहायता से भी कर सकते है! उसके लिए हम को प्ले स्टोर से कुछ Apps जैसे For instance 👉 Tasker, WOL!  Woke On LAN and Trigger App Download करना होगा।.

इतना करने के बाद हमको अपने Computer की तरफ जाकर कुछ सेटिंग्स को configure करना पड़ेगा.  इसके बाद जब हम जैसे ही अपने Cellphone को computer की टेबल मे रखेगें!  As a result हमारा Computer Automatically NFC की help से start हो जाएगा.  और हाँ Power Button का Switch पहले On होना चाहिए LOL 🤣🤣.

Conclusion

 तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि NFC क्या है ? What is NFC in Hindi इसका यूज कहां – कहां और कैसे होता है? In conclusion, भारत मे ये अभी फिलहाल नया है! धीरे-धीरे ये  हर स्मार्टफोन में Available हो रहा है.  इसके Use के लिए तरह-तरह के App भी Develope किए जा रहे है.  और इसको लेकर बहुत सी संभावना है कि ये कहाँ-कहाँ और किस जगह लोगों के रोजमर्रा के काम को आसान बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *