कैमरे में Megapixel kya hota hai? हम कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा megapixel वाला camera कम से कम दाम में मिल जाए. और Photography Photoshoot का Passion तो हर किसी को होता है. ऐसे में हमें अच्छे megapixel वाले camera की जरुरत होती है. तो अब हम megapixel की बात करते है कि Megapixel Kya hota hai? और किसी भी camera में इसका क्या काम होता है?
Megapixel ka matlab kya hota hai | What is Megapixel In Hindi?
किसी भी कैमरे में megapixel का रोल बहुत ही Important होता है और इससे ही हमें अच्छी picture की quality देखने को मिलती है. Megapixel किसी camera के resolution की Information देता है जो, कि यह बताता है की आपका camera कितनी ज्यादा Detail capture कर सकता है.
Megapixel Kya Hai | Megapixel का Short Form
Megapixel को हम short form में Million pixel (MP) कहते है. यानि 1 megapixel का मतलब 1 million pixel होता है. मोटे तौर पर हम सभी जानते हैं की 10 लाख को हम 1 million कहते हैं! यानी 1 megapixel में 10 लाख pixel होते हैं. वैसे ही 48 megapixel में 48 million pixel होंगे, इन्ही छोटे-छोटे pixels के combination से megapixel बनता है. अब आप सोच रहे होंगे किpixel क्या होता है?

Pixel क्या होता है? | What Is Pixel In Hindi?
Pixel शब्द picture और element शब्दों से मिलकर बना है।. जब भी हम अपने smartphone से pictures को cilick करते है! तो आपके smartphone में एक camera sensor होता है, जो हर एक कैमरे में सबसे पीछे की तरफ एक sensor लगा हुआ होता है. इस सेंसर में बहुत ही छोटे-छोटे pixel होते हैं, इनमें से हर एक pixel Colour light, contrast and Saturation को capture करता है ,
इस sensor के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे pixels होते है, जिसमे एक image की information store होती है! और यही छोटे-छोटे pixels को मिलाकर हमें एक image देखने को मिलती है. And यही pixel एक इमेज का resulation तैयार करती है! यानी कि जितने ज्यादा image में pixel होंगे उतनी ही ज्यादा image clear और HD (high resolution) में होगी. आप किसी भी image का ज्यादा से ज्यादा zoom कर के देखे तो आपको squre box देखने को मिलेंगे. For example जैसा आप ऊपर इमेज में देख सकते है, इन्ही को हम pixel कहते है! Digital camera और mobile phone में Complementary Metal-Oxide Semiconductor (CMOS) image sensor का use किया जाता है।
इसे भी पढ़े
The Technical aspects of megapixels in Hindi?
एक Camera में सबसे ज्यादा importent यानि मुख्य Part होता है, उसका image Sensor जो कि photograph को record करता है. वैसे ये एक chip होती है जो Lens से Pass होने वाली Light को measure करता है, और इसी Sensor में लगे छोटे-छोटे Receptor जिन्हें हम Pixel कहते है. इस हर एक Pixel का काम होता है, की Lens से आने वाली Light को measure करना, यानि Light की Intensity को Register करना और इन्ही छोटे-छोटे Million Receptor (Pixel) से Camera Input record कर पाता है, फिर एक Image का Resolution तैयार होता है.
Conclusion
ज्यादा megapixel Count कभी भी जरुरत नहीं होती है .कैमरे के sensor की size जितना बड़ा होगा Pictures की quality उतनी अच्छी होगी. अब आपको यह समझ आ गया होगा कि कैमरे में Megapixel kya hota hai? What is Megapixel In Hindi?
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Megapixel kya hai और साथ ही साथ हमने Pixel को भी Technically रूप से Discuss किया! फिर भी आप मोटे तौर पर समजिये कि, हमको ज्यादा Megapixel Count कि जरूरत उतनी नहीं होती! जितनी कि Pixel Size, Camera Lens And Sensor कि Quality Matter करती है. उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आगे और भी Information के लिए आप हमारी Website को चेक कर सकते हो धन्यवाद!
1 megapixel = pixel
1 megapixel = 10,00,000 pixel होता है.
camera me mp kya hota hai
Camera में MP “Megapixel”होता है.