कैमरे में Megapixel kya hota hai? What is Megapixel In Hindi?

कैमरे में Megapixel kya hota hai? हम कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा megapixel वाला camera कम से कम दाम में मिल जाए.और Photography Photoshoot का Passion तो हर किसी को होता है.ऐसे में हमें अच्छे megapixel वाले camera की जरुरत होती है.तो अब हम megapixel की बात करते है कि Megapixel Kya hota hai और किसी भी camera में इसका क्या काम होता है?

megapixel kya hota hai

Megapixel ka matlab kya hota hai | What is Megapixel In Hindi?

किसी भी कैमरे में megapixel का रोल बहुत ही Important होता है और इससे ही हमें अच्छी picture की quality देखने को मिलती है.Megapixel किसी camera के resolution की Information देता है जो, कि यह बताता है की आपका camera कितनी ज्यादा Detail capture कर सकता है.

Megapixel Kya Hai | Megapixel का Short Form

Megapixel को हम short form में Million pixel (MP) कहते है. यानि 1 megapixel का मतलब 1 million pixel  होता है. मोटे तौर पर हम सभी जानते हैं की 10 लाख  को हम 1 million कहते हैं!  यानी 1 megapixel में 10 लाख pixel होते हैं. वैसे ही 48 megapixel में 48 million pixel होंगे, इन्ही छोटे-छोटे pixels के combination से megapixel बनता है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि pixel क्या होता है?

Megapixel kya hota hai
Pixel Image

Pixel क्या होता है? | What Is Pixel In Hindi?

Pixel शब्द picture और element शब्दों से मिलकर बना है.जब भी हम अपने smartphone से pictures को click करते है तो आपके smartphone में एक camera sensor होता है, जो हर एक कैमरे में सबसे पीछे की तरफ एक sensor लगा हुआ होता है. इस सेंसर में बहुत ही छोटे-छोटे pixel होते हैं, इनमें से हर एक pixel Colour light, contrast and Saturation को capture करता है ,

इस sensor के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे pixels होते है, जिसमे एक image की information store होती है और यही छोटे-छोटे pixels को मिलाकर हमें एक image देखने को मिलती है.और यही pixel एक इमेज का resolution तैयार करती है.

आप किसी भी image का ज्यादा से ज्यादा zoom कर के देखे तो आपको square box देखने को मिलेंगे.For example जैसा आप ऊपर इमेज में देख सकते है,  इन्ही को हम pixel कहते है!  Digital camera और mobile phone में Complementary Metal-Oxide Semiconductor (CMOS) image sensor का use किया जाता है।

इसे भी पढ़े

The Technical aspects of megapixels in Hindi?

एक Camera में सबसे ज्यादा important यानि मुख्य Part होता है, उसका image Sensor जो कि photograph को record करता है. वैसे ये एक chip होती है जो Lens से Pass होने वाली Light को measure करता है, और इसी Sensor में लगे छोटे-छोटे Receptor जिन्हें हम Pixel कहते है.  इस हर एक Pixel का काम होता है, की Lens से आने वाली Light को measure करना, यानि Light की Intensity को Register करना और इन्ही छोटे-छोटे Million Receptor (Pixel) से Camera  Input record कर पाता है, फिर एक Image का Resolution तैयार होता है.

kam ya jyda megapixel

कम या ज्यादा मेगापिक्सल होना बेहतर है?

बिलकुल! ज्यादा megapixel camera होना बेहतर हैं. लेकिन उसमे भी कई सारे factors बहुत ही important हैं. आइए जानते हैं:

  • ज्यादा मेगापिक्सल – ज्यादा megapixel वाले कैमरे से ली गई picture में अधिक information होती है और high resolution picture की quality भी अच्छी रहती है साथ ही जब किसी इमेज को crop करते है या फिर print कराते है तो picture की quality maintain रहती है और वहां हमे benefits मिल जाता है.
  • कम मेगापिक्सल– अगर आप social media users है पोस्ट शेयर करते है तो कम megapixel में अच्छी quality होती है और low light में ली गई picture बहुत ही मस्त होती है.

Note:- कम ज्यादा megapixel अच्छा भी है और नही भी इसमें सिर्फ megapixel बस important नहीं है और भी कई सारे factors important होते है क्यूंकि कैमरे की quality उसके pixel size, lens और भी सारे factors होते है. आपको अपने need के according समझना पड़ेगा. 

क्या मेगापिक्सेल का मतलब बेहतर गुणवत्ता है does megapixel mean better quality

बिल्कुल भी नहीं ,मेगापिक्सल तो एक प्रकार से एक हिस्सा है इसमें तो कई सारे फैक्टर होते हैं इसमें कैमरे के लेंस और सेंसर और इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पर भी मायने रखती हैं.

इसे थोड़ा दूसरे तरीके से समझिए, मतलब यदि कैमरे में कम megapixel है और sensor size बड़ा है तो भी आप बहुत अच्छे फोटो ले सकते है लेकिन अगर megapixel ज्यादा है और sensor अच्छा नहीं है तो फोटो अच्छी नहीं ले सकते क्युकी यह पर कैमरा का sensor मायने रखती है.

how do megapixels relate to megabytes

how do megapixels relate to megabytes

Megapixel और megabyte दोनो ही digital images से related हैं लेकिन दोनो अलग अलग चीजों को मापते है. Megapixel किसी images के resolution या फिर image clarity को define करती है. और megabyte file के size को (jpg,png आदि ) define करती है मतलब यह की जैसे हम कोई फोटो लेते फिर देखते कि ये photo कितने MB की होगी और  storage में कितनी जगह लेगी.

इसे और आसन तरीके से समझे, अगर ज्यादा megapixel कि कोई picture होगी तो ज़ाहिर सी बात है picture में details तो होगी ही मतलब ये कि अच्छी quality की image होगी अब आती है megabyte (MB)  की बात अगर ज्यादा megapixel की image है तो उसकी file size भी बड़ी होगी और storage भी ज्यादा लेगा फिर इसलिए दोनो related है अगर आप फोटो लेंगे तो उसे अपने फोन स्टोर तो करेंगे ही Megapixel ( photo ) = Megabyte (MB).

Top 108 megapixel camera phone

ये रहे कुछ Top 5 बेहतरीन 108 megapixel वाले camera phone List :

Serial NumberPhone Name
1Samsung Galaxy S22 Ultra 5G
2OnePlus Nord N30 5G
3Motorola Edge Plus
4vivo V23 Pro 5G
5Xiaomi Mi 11T Pro 5G

best megapixels for printing

best megapixels for printing

Printing के लिए आपके requirement size और resolution पर depend करती हैं. यहां कुछ best megapixel printing size के बारे में बताया गया है :

Print SizeResolution (Pixels)Megapixels (MP)
4×61600 x 12002 MP
5×72048 x 15363 MP
8×102560 x 19205 MP
11×142816 x 21126 MP
16×203264 x 24688 MP
16×244200 x 280012 MP
20×306000 x 400024MP

Conclusion

ज्यादा megapixel Count  कभी भी जरुरत नहीं होती है .कैमरे के sensor की size जितना बड़ा होगा Pictures की quality उतनी अच्छी होगी. अब आपको यह समझ आ गया होगा कि कैमरे में Megapixel kya hota hai? What is Megapixel In Hindi?

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Megapixel kya hai और साथ ही साथ हमने Pixel को भी Technically रूप से Discuss किया!  फिर भी आप मोटे तौर पर समजिये कि, हमको ज्यादा Megapixel Count कि जरूरत उतनी नहीं होती!  जितनी कि Pixel Size, Camera Lens And  Sensor कि Quality Matter करती है.  उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आगे और भी Information के लिए आप हमारी Website को चेक कर सकते हो धन्यवाद!

1 megapixel = pixel

1 megapixel = 10,00,000 pixel होता है.

camera me mp kya hota hai

Camera में MP “Megapixel”होता है.

सबसे ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाला मोबाइल कौन सा है?

अभी तक का सबसे बड़ा मोटोरोला वाला कैमरा मोबाइल Motorola Edge 30 Ultra हैं इस फोन में दुनिया का पहला 200MP वाला कैमरा है. इस फोन में 200MP की फोटो और वीडियो की क्वालिटी बहुत ही शानदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *