Information Technology Kya Hai पूरी जानकारी 2023

Information Technology kya hai (IT) जानना चाहते है ? और ये हमारे daily life में काम करने के तरीके को कैसे बदल दिया है आइये जानते information technology ने हमारे डेली लाइफ चाहे वो communication हो work या फिर education, business हो सभी में IT sector ने आसान बना दिया है.

Basically, IT में software और hardware से लेकर साइबर सुरक्षा से लेकर network तक और भी कई सारे industries field में information technology main role निभाती है. आज की बढ़ती technology की गति में और भी ज्यादा निर्भरता होती जा रही है. और हमारे जीवन में IT का importance बढ़ता ही जाएगा. इस ब्लॉग में हम जानेंगे information technology के बारे में ध्यान रखे की IT sector को ही IT company और information technology कहते हैं.

information technology kya hai

information technology kya hai

The IT sector जिसे information technology कहा जाता है और हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते है. ये एक ऐसा sector है जिसके under computer और उसपे आधारित software application और hardware का use electronic data को create, process, secure और exchange करने के लिए किया जाता है आसान भाषा में समझे तो IT के अंतर्गत computer और telecommunication जैसे system का study design development और management किया जाता है.

IT word का use व्यापक रूप से business और computing के field में use किया जाता है computing technology से संबंधित सभी चीजें information technology को present करती है जिसका मतलब है computer पर किए जाने वाले कार्य और इससे जुड़ी हुई चीजें internet networking, data management, websites, App development ये सभी it sector का हिस्सा है.

Information technology वो पूरा क्षेत्र है जिसके कोई उद्योग या business के अंदर computer और technology से संबंधित कार्य किए जाते है.

Components of information technology in hindi

Hardware – इसमें computer system के सभी physical components शामिल होते है like CPU, Hard drive, memory और input/output device यानि mouse, keyboard, printer, microphone.

Software – IT software में hardware को manage और control करने के लिए इसमें use किए जाने वाले computer program और application include हैं जैसे कि windows, macOS में oprerating system, Microsoft office productivity और Adobe Photoshop जैसे application शामिल है.

Network – इसमें computer और अन्य device को connect के लिए use किया जाने वाला infrastructure include है जो उन्हें communicate करने और information को share करने को allow करता है.

Database – इसमें customer record, financial data और inventory information जैसे बड़ी मात्रा में data को store और व्यवस्थित करने के लिए use किया जाने वाला software शामिल है. Database के example में MySQL, Microsoft SQL और Oracle server शामिल हैं.

Information technology के उपयोग

Information technology का use कई सारे fields में किया जाता है चाहे वो हमारी daily bases का काम हो आइए deeply समझते है information technology use के कुछ example

  • Education – Technology छात्रों और शिक्षकों को new से new technology से update रहने में help करती है जैसे online learning platform, virtual classroom, E- learning  और लगभग हर school और collages में अब online classes दी जा रही है education के क्षेत्र को बदल दिया है.
  • Business – computer और न्यू technology आने के बाद business को manage करना growth हो या फिर नया business start करना आसान हो गया है IT ने ecommerce platform के माध्यम से customer तक पहुंचने के तरीके को आसन कर दिया है. साथ ही online transaction, digital marketing, supply chain management और customer relation management को आसान बनाता है.
  • Healthcare – information technology IT के साथ health और Medical के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा सुधार और implement देखा जा रहा है चाहे वो electronic health record हो या फिर डॉक्टर को report की information भेजना हो या प्राप्त करना हो , दूर रहे रोगी की देखभाल हो या उनकी condition की information लेना हो बहुत ही आसानी से मुमकिन हो जाता है IT की help से साथ new technology से पहले जो चीजें पहले healthcare में impossible होता था और आज की बढ़ती के साथ health care में धीरे धीरे possible होता दिखाई देता है.
  • Government – Public services के management और Tax returns के processing से लेकर security की निगरानी और data के analyzing तक, और भी कई government applications में information technology का use किया जाता हैं.
  • Communication – Information technology different platform जैसे video conference, email, online chats के माध्यम से communication करना या फिर different language को समझना सीखना आसन और सुविधाजनक बना दिया है.
  • Entertainment – entertainment industry में major changes हुआ है.अब हम आसनी से digital content बना सकते है और कई platform है जहां हम अपने content को share कर सकते है और देख सकते हैं IT की help से IT ने streaming services, digital media production, gaming, VR virtual reality को हमारे daily life के entertainment options का हिस्सा बना दिया है.

Types of information technology in hindi

आइए जानते है information technology कितने प्रकार के होते है:

Computer – computer ऐसा device है जो data को process करते है और software application का use करके कार्य करते है इसमें algorithm का study और experiment करना शामिल है जो कि समस्याओं को हल करने के लिए step by step instructions होते है.

Network – computer network इसका main काम computing device को आपस में connect करते है जिससे डाटा और resources को share करने की अनुमति मिलती है. ये different types के network है जैसे local area networks ये device को एक limited area में connect करते है, जबकि wide area networks long distance पर device को connect करते हैं. Network device एक दूसरे से बात करना और एक साथ काम करना इसे आसन बनाता हैं.

Internet – internet एक विशाल Web की तरह है जो पूरी दुनिया में लोगों को और सूचनाओं को जोड़ता है. हम दूसरो के साथ email, social media platform से communicate कर सकते हैं information या फिर डाटा को transfer और entertenment तक को possible बनाता है.

Software – software एक computer या डिवाइस के लिए एक mind की तरह है. जो software program और application को संदर्भित करता हैं जो कि computer और other devices पर चलता है. इसमें operating system like windows, macOS, और productivity tools like Microsoft office और कुछ specific purpose के लिए application शामिल हैं.

IT company क्या है | what is an IT company 

IT sector या फिर IT company basically, यह एक ऐसा business है जो कि technology से related सभी चीजों मे माहिर होती है. यानि technology के superhero की तरह जो व्यक्तियों और व्यवसायों को उनकी technology जरूरतों के साथ help करने के लिए services और solution provide करती है like software development, App development, website development, computer networks , cybersecurity, data analysis और भी technology से related सारी चीजें provide करती है.

Information technology के लाभ

Easy communication – IT हमे quickly communication और सुविधाजनक बनाने के लिए social media, video call और email के माध्यम से family और दोस्तों से आसनी से connect कर सकते है.

Information – internet की वजह से हम किसी भी information को कुछ ही second में प्राप्त कर सकते हैं. चाहे वो पढ़ाई हो , कोई भी information आसनी से प्राप्त कर सकते है.

Global connectivity – IT ने एक global network बनाया है जिससे businesses को अपनी पहुंच बढ़ाने और new Market तक पहुंचने में help करती हैं. Like e commerce business हो international Trade और दूर रहे कार्यों को करने के लिए सक्षम बनाता है.

Automation and innovation – अभी के time पर IT automation और innovation की तरफ आगे बढ़ती जा रही है और technology और भी ज्यादा advance होती जा रही है चाहे वो new product, robot, AI बनाना हो या business model की growth IT सभी सुविधा provide करती है.

Information technology के नुकसान

Security risks – technology पर बढ़ती निर्भरता के साथ ही , hacking और data चोरी का खतरा रहता है. इनसे बचने के लिए हमे personal information और strong password का use करना चाहिए.

Dependency – हम technology पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए है इसलिए हमे technical issues का experience करते है इसके साथ ही हमारे daily life को बाधित कर सकता है.

Privacy – personal data के storage और collection के साथ लेकर चिंताएं भी है यानि personal information को online share करने के बारे में aware रहना और इस बात का ध्यान होना बहुत जरूरी है कि हमारे डाटा का use और सुरक्षा कैसे की जा रही है.

आईटी कोर्स कितने साल का होता है?

IT course आमतौर पर Diploma course 1 साल का होता है और degree course 3 से 4 साल तक का होता है.

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी

भारत की सबसे बड़ी IT company “TCS”  हैं. TCS यानि Tata Consultancy services हैं.

Conclusion

आज के time पर information technology सभी field में important role निभा रहा है i hope आप information technology kya hai या information technology समझ गए होंगे technology हमारे daily life के use से लेकर education, business तक बहुत जरूरी हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *