Characteristics of computer in Hindi ? Computer की विशेषताएं ?

Computer की विशेषताएं | Characteristics of computer in Hindi

आज के humans किसी भी काम को computer के भरोसे करते हैं.  चाहे वह उनकी खास जानकारी को store करने के मामले में हो, या किसी प्रकार के work को speed से करने के लिए हो .  हम सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक सारे काम कंप्यूटर के भरोसे ही करते हैं.  अब आप सोचिए की ऐसा कंप्यूटर मैं special क्या हैं ? तो चलिए आज इस article में हम Characteristics of computer in Hindi के बारे में जानते हैं.  की हम कंप्यूटर का उपयोग किन विशेषताओं के कारण करते है? 

  • Speed ( गति ).
  • Storage ( संग्रह, भंडारण ).
  • Accuracy ( शुद्धता ).
  • Versatility ( बहुमुखी प्रतिभा ).
  • Automation ( स्वचालित ).
  • Diligence ( लगन ).
  • Reliability ( विश्वसनीयता ).

इन 7 प्रकार की विशेषताओं के कारण हम computer का use करते हैं.  इन सारे  Characteristic को हम Details मैं नीचे example’s के माध्यम से समझते हैं.  जिससे यह हमको बहुत ही आसानी से समझ में आ जायेंगे.

Speed ( गति )

हम आज किसी भी काम को करने में ज्यादा time लगाना  पसंद नहीं करते हैं.  चाहे वह पैसे count करने की बात हो, या किसी प्रकार के बड़े calculation की बात हो.  आज computer machine के द्वारा हमारा काम बहुत ही आसानी हो जाता हैं.   Computer मैं speed होने के कारण हमारा बहुत सा कीमती समय बच रहा हैं.

कितने ही Example आपके सामने Daily  speed के देखने को मिलते हैं.  जिसमें computer का use करते है. चाहे वह आपके calculator, laptop, Mobile, smart watch, printer, money counting Machine etc. Etc. हों.  इस तरह के बहुत से Device   आप सिर्फ speed के कारण use करते हैं.

Storage (भंडारण )

कंप्यूटर मैं आप को अपना data store करने के लिए Storage device दिए जाते हैं. जिसमें आप अपना data आसानी से save करके रख सकते है.  वह data किसी Text, Image, Audio, Video के रूप में हो सकता हैं.  जिसे आप Hard disk मैं या SSD मैं save कर रख सकते हैं.

जिस तरह आज computer और उसका use करने वाले user के number बढ़ते जा रहे हैं. और All work online होते जा रहे थे, जिसके कारण large amount of data का collection हो रहा था.  तब उन data को store करने की problem भी बढ़ती जा रहीं थी.

इस कारण सभी इस problem का solution चाहते थे.  जहां आपका data बिना किसी के हाथ आए safe और secure रखा जा सकें.   तब 1960 मैं computer scientist (Dr. Joseph Carl Robnett Licklider ) ने  Cloud  की starting की थी.

जहां data को portable रूप मैं story किया जा सकता है.  और आपको इसके लिए किसी HDD को लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होती हैं. आपकी एक Id password के जरिए आप इसका use कर सकते.  जिसमें डाटा को upload व download हम समय के अनुसार कर सकते हैं. और आज यह बहुत ही बड़े scale मैं use किया जाता हैं. [ Example like Google drive.]

Accuracy ( शुद्धता )

Accuracy के मामले में computer सबसे आगे हैं. भले ही हम इंसानों के द्वारा बड़ी गलती हो सकती है, पर computer के द्वारा कभी गलती नहीं हों सकती हैं.  जब तक उसमें किसी प्रकार की programming Bug या technical issue न हों.  यह कभी स्वयं से गलती नहीं कर सकता.

[Example-: मान लीजिए हम किसी Data entry को typing के द्वारा store कर रहे है, और उसने रमेश के नाम पर सुरेश का नाम entry हो गया हो. तब इस गलती को किसकी गलती मानी जायेगी. Computer की या जो data entry कर रहा उस व्यक्ति की, आपने सही कहा data entry करने वाले की गलती मानी जायेगी.]

Versatility ( बहुमुखी प्रतिभा )

Versatility in the sense कई प्रकार से. आज हम Computer के युग मैं जीवन जी रहे हैं.  हम जहां भी नजर डाले हमें computer ही नजर आता हैं, कही किसी छोटे pen cam के रूप मैं कही Coffey Machine के रूप मैं computer का use किया जा रहा हैं.

हर क्षेत्र में computer एक member की तरह हैं.  चाहे वह हमारे Study, Entertainment से related places हो, या आपके बड़े-छोटे Business से related please हो. सभी जगह यह मौजूद हैं.  इसके बिना हम किसी काम को करने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

Automation ( स्वचालित )

हम इंसान किसी काम को करने के बारे मैं बहुत सोच विचार करते हैं, तब किसी काम को करते है.  पर computer scientists के बदौलत, आज हम computer को एक बार  program के द्वारा किसी काम करने की Command दे देते है.  तो वह उस काम को automation के according बार-बार करता जाता हैं. जब तक उसे हम बंद न करने का order दे.

[ Example:- बड़ी factory मैं जब किसी products की manufacturing की जाती है, तो उस मशीन को सिर्फ एक बार button के द्वारा आदेश दिया जाता हैं. और वह Machin sample के according  तब तक वह products बनाती हैं, जब तक उसे stop न किया जाए.

क्या आप जानते हैं? यह काम उन मशीनों से कौन करवाता हैं? वह काम computer करवाता हैं.]

Diligence ( लगन )

Computer किसी work को perform करने के लिए कभी मना नहीं करता हैं.  क्योंकि की इसको हमारी तरह कोई विचार या किसी प्रकार की थकान Feel नहीं होती हैं.  सिर्फ इसे power के साथ-साथ data की आवश्यकता होती.  जो इसे काम करने में Help  करती हैं.  और यह एक ही काम को 1000 बार करने में भी उतनी ही क्षमता रखता हैं. जितने एक बार करने मैं रखती हैं. जैसे की मैंने automation मैं ऊपर के point में मशीन का example Diya हैं, वह Diligence मैं भी use हो सकता  हैं.

Reliability ( विश्वसनीयता )

आज के time मैं भले ही हम इंसानों पर भरोसा न करें, पर मशीन पर भरोसा कर सकते हैं.  इंसान हमें धोखे में रख सकता हैं, पर मशीन हमें धोखे में नहीं रखती हैं.  यह हमें वैसा ही बताती है, जैसे इसे working के लिए Design किया गया हो.

जैसे.  Calculation में, आपकी fitness के parameters मैं आपके bank accounts की details बताने मैं. यह कभी गलती नहीं करता. लेकिन जब इस मशीन का control गलत हाथों में हो, तब यह गलती कर सकता हैं.  इसके अलावा यह जो भी condition रखता हैं, तब हम उसे accept करते है, और फिर भी इसका use करते हैं, सिर्फ computer के ऊपर विश्वास होने के कारण.

[ Example :- आज आप किसी online transaction के through अपने smartphone मैं, TV मैं recharge करते हैं. और आप उसका use बार-बार करते हैं.  क्या आपने कभी सोचा हैं क्यों करते हैं? सिर्फ हमें उस application या device पर विश्वास होता हैं, इसलिए हम उसका उपयोग करते हैं.]

Conclusion:

आज का हमारा topic Characteristics of computer in hindi को पढ़ कर कैसा लगा, यह हमें जरूर बताएं. इसमें हमने कुछ आज के time के according examples को relate किया हैं. जिससे किसी new members को इसे समझने मैं आसानी हो.  आपको यह article पसंद आए तो please इसे share करना न भूले. धन्यवाद!

इसे भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *