What is Database in Hindi – पूरी जानकारी 2024

आज के digital world में data एक हीरे की तरह है क्या आप जानना चाहते है What is Database In Hindi जो हमारे smartphone पर फोटो से लेकर ऑनलाइन से प्राप्त की जाने वाली information,businesses, research और अनगिनत application को संचालित करती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो organizations बड़ी मात्रा में data को manage और store कैसे करते है? यही पर database काम आता है इस ब्लॉग में हम जानेंगे database के बारे में तो आइए जानते हैं.

What is Database In Hindi

इसे भी पढ़े :

Database समझने से पहले Data को समझें कि actual में डाटा है क्या आइए जानते हैं.

What is data in Hindi

Simple word में, Data का मतलब information हैं यानि किसी भी object से related like नाम, उम्र हो सकता है उसका weight उसकी height या फिर date of birth basically कोई भी information data हैं. अब हम computer में इसका use कई तरीके से किया जा सकता है like files, images, PDF, text, numbers ये सभी data हैं और डाटा mobile, computer की दुनिया का सबसे important part हैं.

What is Database in Hindi 

Database data का एक systematic collection हैं. जिसे data को systematic तरीके store किया जाता है जिससे access, manage, update और modification आसनी किया जा सकता है. Database Data management को बहुत ही आसान बना देता है.

इसे simple तरीके से समझे जैसे school के रजिस्टर में बच्चो के नाम उनका date of birth, किस date में school आए और कब नहीं आए ये पूरा process एक systematic तरीके से बच्चों का data school के रजिस्टर में store रहता है.

उसी प्रकार से database काम करता हैं. Systematic format में जिससे आसनी हो जाती है.

Types of Database in hindi

वैसे तो Different types के database हैं लेकिन आइए जानते जो आमतौर पर ज्यादा use किए जाने वाले कुछ डेटाबेस के प्रकार के बारे में.

  • Relational Database kya hai– relational Database को सबसे ज्यादा use किया जाता हैं. ये rows और columns के साथ tables में data store करते हैं, और tables के बीच relationship को keys के माध्यम से परिभाषित किया जाता हैं.popular relational Database management system (RDBMS) में MySQL, Oracle, और PostgreSQL शामिल हैं.
  • Object oriented Database – यह data को object के रूप में represent किया जाता हैं. जैसे object – oriented programming में.
  • NoSQL Database – NoSQL एक प्रकार का non relational Database हैं जिसे unstructured और semistructured data को store करने के लिए design किया हैं. जैसे जैसे web application में इसका ज्यादा use किया जाने लगे जो तेजी से complex हो गई, और इसकी popularity बढ़ गई.
  • Graph Database – Data को संस्थाओं और उनके relationships के रूप में store किया जाता हैं.

Components of Database Database के घटक 

What is Database In Hindi

डेटाबेस के विभिन्न कंपोनेंट को समझाइए – आइये जानते database के Components के बारे में :

Hardware – database को चलाने के लिए important physical equipment की जरूरत होती है जिसमें से सर्वर, storage device, और network infrastructure शामिल हैं.

Software – database system के software components में DBMS यानि database management system और development, प्रशासन और डेटा manipulation के लिए use किए जाने वाले कोई भी इसके अतिरिक्त device शामिल हैं.

Data – वास्तविक जानकारी जो database system द्वारा store, व्यवस्थित और manage किए जाते हैं. इसमें structured data for example relationship database में tables और unstructured data यानि documents, video, audio, images files शामिल हैं.

Procedures – Database procedures में storage के भीतर operate होने वाले सभी task include होते है. चाहे वो regular backup हो या फिर, report generate करना हो ये process DBMS में चलने वाला एक instruction का set हैं.

Database access language – Database language एक programming language हैं जिसका use database में store Data को insert करने, update, modify और साथ ही delete के लिए किया जाता है. Database सीधे database access language में queries को execute करते हैं.

Database के उदहारण |

ये रहे कुछ Popular डेटाबेस सॉफ्टवेयर के नाम :

  1. MySQL
  2. Oracle Database
  3. Microsoft SQL Server
  4. PostgreSQL
  5. MongoDB

Elements of a Database 

एक database में कई important elements होते है जो डाटा को अच्छे तरीके से store और manage करने के लिए एक साथ काम करते है:

  • Data – वह जानकारी जो आप database में store करते हैं, जैसे customer details, financial records और भी information होती हैं.
  • Tables – database में डाटा को tables में व्यवस्थित किया जाता है, जो rows और columns से बनी होती हैं. Tables का use Data को structured format में store करने के लिए किया जाता हैं.
  • Columns –  tables में store information के specific data types और विशेषताओं को परिभाषित करते हैं. हर एक columns का एक नाम और एक डाटा types होता है for example – name, numbers, date, address, email.
  • Rows – Record Data का पूरा सेट होते है जो एक table में Store होते है.
  • Key – key’s का use किसी table के अंदर rocords को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए किया जाता हैं.

Database के उपयोग

आज के इस डिजिटल दुनिया में वैसे तो Database का use बड़े पैमाने पर किया जाता है हर field में उनमे से कुछ फील्ड के बारे जाएंगे :

  • Banking system bank में customers के details, Bank account, credits, transactions या और भी information store करने के लिए database रखती हैं.
  • Airline companies में flights, ticket reservations और इनसे related information के बारे में important data रखता है.
  • Universities में students, grades, courses, applications और शैक्षणिक समंधित data के बारे में information record रखने के लिए Database का use करते है ताकि students के record के लिए आसनी हो सके अच्छे से decision ले सकें.
  • Telecommunication company call के बारे information Store करती है , communication lines को track करती है और monthly bills बनाती है जिससे communication management और billing process अच्छे से हो सके.
  • Manufacturing business में supply chains manage , production, storage और इनसे related जो भी operations हो और inventory management को operate करने के लिए database का use करते हैं.
  • Human resources कर्मचारियों, वेतन, texes, benefits साथ ही इससे related और भी information database में store करती हैं.

Database के लाभ और हानि 

Database modern computing का एक बहुत ही important part हैं, जो data management के कई फायदे यानि लाभ प्रदान करता है साथ ही इसके कुछ नुकसान भी लेकर आते है आइए जानते  Database के लाभ और हानि के बारे में जानें :

Database के लाभ

Data– Database data को व्यवस्थित करते हैं, जिससे data को access करना और manage करना आसान हो जाता हैं.

Security – Database sensitive information को unauthorized यानि third party लोगो से बचाने के लिए एक मजबूत security उपाय provide करते हैं.

Data backup and recovery – database Data को regular backup और efficient Data recovery के लिए features provide करता हैं.

Database के हानि 

Complexity – Database को design करना implement करना और manage करना complex हो सकता है जिसके लिए एक अच्छे skill की आवश्कता होती हैं.

Data Migration challenges – Data को एक database system से दूसरे database में ले जाना complex और समय लेने वाला हो सकता हैं.

तीन डेटाबेस सॉफ्टवेयर के नाम लिखिए

MySQL
Oracle Database
Microsoft SQL Server

Conclusion

Database संचालित Applications के लिए database एक सुपरहीरो की तरह हैं ये Organize, business को data Store करने, व्यवस्थित करने और quickly access में help करता हैं इस article में हमने What is Database In Hindi से related all most सारी information को शामिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *