Bluetooth क्या है ? Bluetooth meaning in hindiFull Explain!

Bluetooth explain in hindi

Wireless Technology के बारे मै आप सभी तो जानते ही होगे. की! यह किस तरह एक Controlling Device से दूसरे Controlling Device से Pair हो कर Data को Transfer करता है.  देखा जाये तो आज के Generation मै Wireless Technology कई तरह की है.

जिसमें से Wi-Fi or Bluetooth most comman और popular है.  But आज हम Only Bluetooth के बारे मैं  जानने की कोशिश करेगे.   (bluetooth meaning in hindi और  What is Bluetooth in Hindi ) and यह technology किस तरह से work करती है? इसका क्या उपयोग हैं और इसका इन्वेंशन किसने किया, यह हम आज इस आर्टिकल मैं जानेगे .

bluetooth meaning in hindi

Bluetooth क्या है ? Bluetooth meaning in hindi

देखा जाये तो Bluetooth Technology एक High Speed And Low Power के साथ Working करने वाली Wireless Technology हैं.  यह  technology एक Device को दूसरे Device से  Connect करने के लिए बनाई गई हैं.

जिसके द्वारा  हम bluetooth के माध्यम से M2M मतलब ( Median to Median ) short range में डाटा के साथ device से  communication कर सकते है।.  Well, यह Technology Radio Interface के साथ Wireless Connectivity का बहुत ही Simple or Effective Interface Provide कराता  हैं।.

Wireless Components जेसे Smartphone, Computers or other Networks को हम कम दूरी से Connect करने के लिए Low Power वाले Radio communication Network का Use करते है।.  जिसके द्वारा यह component आपस में connect होते है।.

Bluetooth का उपयोग  (Bluetooth Technical information in Hindi )?

Well 2005 मैं Information Technology के द्वारा Local और Metropolitan Area के लिए  IEEE standard ( Institute of Electrical and Electronics Engineers ) को बनाया गया हैं.  जिसमे 802.15.1  Frequency Band के part 15.1a  को Wireless Medium Access Control (MAC) OR  Physical Layer (PHY) के लिए Wireless Personal Area Networks (WPAN) को बनाया हैं. 

इसकी  Range लगभग 30 फीट (10 मीटर )  तक के signals Distance को cover करती हैं.  यह device में Low cost वाले Hardware Chip के द्वारा Transmitter or Receiver के  Single Packages को Achieve किया जाता हैं.

ये 2.45GHz  Frequency Band के  तीन Voice Channels को  721 Kbps Data rate  से भी ज्यादा support कर सकता है।

IEEE के द्वारा industrial, scientific, medical branches के लिए Device (1.0  frequency band) international agreements के द्वारा अलग से reserve रखा गया है।. जिसमें यह एक साथ 8 device को connect कर सकता है।.  इसमें हर device को IEEE 802 standard के अंतर्गत  48 bit का unique address send करता है!  जिसके connections point to point or multiple point हो सकता है।.

ब्लूटूथ का इतिहास | Bluetooth history in hindi

Bluetooth की history बड़ी ही अनोखी दस्ता से related है।.  इस technology का नाम  king Danish Viking or Harald Blatant के Last name कि meaning पर रखा गया।.  जिसका English मैं मतलब “Bluetooth” है।.  यह Denmark or Norway को आपस मैं मिलाने के लिए बहुत ही मूल्यवान step था!  Same यही तरीका Bluetooth wireless technology के 2 other device को आपस मैं जोड़ने के लिए यूज किया गया।.

इस Technology का जन्म 1994 मैं Ericsson Mobile Communications के द्वारा हुआ था .  जिसे mobile phone or other device के बीच होने वाले communication के लिए  cable का उपयोग कम हो!  इस वजह से एक option खोजा गया जिसको आज हम ब्लूटूथ के नाम से जानते है.

वैसे Ericsson, IBM, Nokia, और Toshiba ने 1998 मैं Bluetooth Special Interest Group (SIG) को बनाया.

जिसके द्वारा इसका पहला version 1999 मैं launch किया गया.

Bluetooth SIG कई तरह के कार्य को perform करता हैं!

  • SIG Bluetooth के new version को update or Publish करता हैं.
  • Bluetooth के specifications को decide करना.
  • Admin the qualification program.
  • Evangelize Bluetooth technology.
  • Protect Bluetooth trademarks.

Bluetooth के Versions And Specifications In hindi .

Types of Bluetooth Devices In hindi 

आज के दौर मैं लोगो ने wire or cables को avoid करना शुरु कर दिया है।.  अपने डेली task perform करने के लिए वे advance technology का use कर रहे हैं।. जिससे आज हमारे हर डिवाइस में Bluetooth शामिल हो चुका है जिसके कुछ नाम यहा लिस्टेड है।.

  • Headsets / Neckband
  • Webcam
  • Stereo Headset
  • Printer
  • Bluetooth System In-Car
  • Keyboard or mouse
  • GPS Device

Headsets / Neckband

सामान्य तौर पर headset मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल करने और प्राप्त करने की permeation देते हैं।.  इन headset में voice identify करने की power होती है.  जिससे आप mobile phones का use किए बिना phone call attend करने के अलावा बहुत कुछ सकते हैं.

Webcam

एक Bluetooth joined webcam मुख्य रूप से एक Regular Web camera के रूप में कार्य करता है!  जिसमें किसी wiring की requirement नहीं होती है.  wireless ability आप के device की power बढ़ती है और speed provide कराती है।.

Stereo Headset 

Stereo Headset की working capacity तारों के बिना Regular headset के समान होती है।.  आप Stereo Headset को Bluetooth के द्वारा म्यूजिक प्लेयर से कनेक्ट कर सकते हैं।.

Printer

एक Bluetooth joints printer के through PDF, photos, documents को तारों के उपयोग के बिना प्रिंट कर सकता है।.  print करने के लिए device का connect होना जरूरी हैं।.

Bluetooth System In-Car 

आज की technology car को भी advance बना रही हैं!  आप आज car में बैठ कर drive करते वक्त Bluetooth connect करके,  किसी से भी speaker sounds के माध्यम से call मैं बात कर सकते है।.

Keyboard or mouse 

pc mobile, laptop किसी भी  device मैं wireless keyboard or mouse का उपयोग कर सकते हैं।.  यह बहुत ही simple होता है। Bluetooth के कारण न ही wire टूटने और गठा लगने का डर होता हैं।.

GPS Device

Bluetooth joints GPS Device के through आज हम रास्तों में without tension travel करते है।

Bluetooth के specifications In Hindi

Core Specifications:

Bluetooth-based products testing or qualification के requirement पर एक के बाद एक Bluetooth protocol defines करता है।.

The Profiles Specification: several types of Bluetooth protocol applications का use कैसे करे।.  यह Bluetooth की core specification को 5 परतों मैं बनाया गया हैं.

Radio:

Wireless Bluetooth Transceiver को ( Frequency, Modulation, Power ) के लिए Wireless Transmission की Requirement को Specifi करता है।.

Baseband Layer:

यह physical और logical channels की link (voice or data ) type को define करता है।.  और यह device address के through sending or receive होने वाले multiple packets formats को point to point या multiple links को specifies करता है।.
जिसमें packets की लंबाई 68 Bit (short access code) से लेकर 3071 Bit तक हो सकती है।.

LMP Link Manager Protocol (LMP):

यह link setup और ongoing link management के Process को परिभाषित करता है।.

Logical Link Control and Adaptation Protocol (L2CAP):

यह upper-layer protocols को baseband layer के Friendly बनाने के लिए responsible है।.

Service Discovery Protocol (SDP):

Bluetooth device को other device की information के अलावा दी जाने वाली services को provided करता है.  और other ब्लूटूथ डिवाइस को Check करने की permission देता है.

इसकी first three layers मै Bluetooth module include है, और last two layers host को बनाती है.  इन दो logical groups के बीच के interface को Host Controller Interface कहा जाता है।.

क्या Bluetooth अच्छा हैं Wi-Fi से? Difference Between Bluetooth and Wi-Fi in hindi .

लोग अक्सर इस बात को ले कर confused रहते हैं!  की Wi-Fi or Bluetooth में से अच्छा कोन है?   पर आप को हम बताना चाहेंगे की पहली नजर मैं आप जब इन technology’s को देखते है, तब आप को यह एक समान ही नजर आते है.  पर ऐसा बिल्कुल भी नही हैं, they’re very different.

Bluetooth का use computer, laptop, smartphone ” को connect कर short rang मै data transfer करने के लिए use किया जाता हैं.  साथ ही साथ यह कम और छोटे रूप के data को send करने के लिए use किया जाता है।. और यह secured है,क्योंकि यह low power के साथ permeation लिए बिना connect नही होता हैं।.

Wi-Fi की बात करे तो इसका use specially computer और internet के बीच large amounts of data को transfer करने के लिए किया जाता है।.  और इसकी data rang और power भी ज्यादा होती हैं जिससे यह कम time मै डाटा को send/receive कर सकता है।.

आपके काम की बात यह है! कि Wi-Fi or Bluetooth एक दूसरे के opponent नही है,  दोनो का काम उनके work के according खास है.
अपने electronic gadgets मे बड़ी ही आसानी से दोनों का एक साथ use कर सकते हैं.

Bluetooth की Security Risks? What are some security concerns?

आज कल लोगो के मन मैं कई तरह के सवाल और चिंताएं होती है, की क्या यह Bluetooth हमारे लिए safe है?  या ऐसा न हो की हमारे data के साथ किसी प्रकार की छेड़ छाड़ हो जाये ?  या हमारे device application के द्वारा मांगी गई  permission profitable होगी या नही?  इस प्रकार के कई सवाल हमारे दिमाग मै आते रहते है.

Unfortunately कई Bluetooth device मैं password के तौर पर आसान numbers या short pin रखे जाते है.  जिससे device चिता की वजह बन सकता हैं.  हमे अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए  unique password का use करना चाहिए. 

जिसमे numbers  और words दोनो का ताल मेल हो और सारा data सुरक्षित रहे.  हमारे ऐसा न करने से कोई आपने device मैं मौजूद data se connect कर आप के डिवाइस उपयोग कर दुरुपयोग कर सकता है. और आप के उपयोगी data को corrupt कर सकता हैं.  इस type की activity को technicle रूप मैं ” Bluesnarfing ” कहते है।.  जो इस तरह data को चुरा कर  data को गलत उपयोग मैं लाते हैं. 

Bluetooth का malicious code किसी wrong devices से connect हो गया.  तब यह virus send कर device को infect कर सकते हैं. अगर device infect होता है तो आप का सारा data भी corrupt हो जायेगा.   इस प्रकार का कोई incidence न हो उसके लिए हमे अपने आप को aware रखना होगा.  और यहां नीचे awareness के कुछ प्वाइंट है, उसे follow जरूर करे और safe रहे! यह आप के और हमारे काम जरूर आयेगे।.

How can you protect yourself From Security Risks?

  •  जब आप Bluetooth का Use नहीं कर रहे हो तो please use turn off करे।.
  • अपने device मैं Bluetooth को hidden mode पर रखे।.
  • हमेशा आप careful रहे, जब Bluetooth का कही उपयोग करे तब ध्यान रखे की कोई other device connect न हो जाए.  और हो जाए तो उसे तुरंत disable कर दे।.
  • अपने device की security settings par focused रहे।.
    और उन options का use करे जिसने risk कम हो।.
  • Security options का advantage ले और जाने की हमारा Bluetooth device किस प्रकार की security provider करता हैं।.

 conclusion :

आप ने आज के article Bluetooth meaning in hindi में  आपने इसके आज तक के versions, के साथ साथ  इसके use, security terms के बारे मैं हमने details में  चर्चा की हैं.  I Hope आप को यह article पसंद आया होगा. नीचे दिए comment box मैं comment करना न भूलें.  और आप इसे अपने दोस्तो तक share भी कर सकते हैं. have a wonderful day.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *