कंप्यूटर क्या है ? computer fundamental in hindi
Computer शब्द की उत्पत्ति लैटिन Language के “Compute” शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ है Calculation करना. Computer को हिंदी में “संगणक” कहा जाता है Computer एक high- speed से चलने वाली electronic device है.
जो user से input के माध्यम से data लेता है, और फिर process करके output देता है. Output data का modified form होता है जो data numerical और logical operations करने में सक्षम होता है. तो आइये हम जानते हैं what is computer.
Computer full form in hindi
- C – Calculation
- O – Operative
- M – Mechanics
- P – Processing
- U – Useful
- T – Technological
- E – Extensive
- R – Research
Generation of computer in hindi : कंप्यूटर की पीढ़िया
हर पीढ़ी के कंप्यूटरो में use होने वाली Technology के बारे में विस्तार से परिभाषित किया गया है! Computer Generations कंप्यूटर की पीढियों को 5 भागो में बांटा गया है.
Frist Generation पहली पीढ़ी के कंप्यूटर
1942-1956
इस पीढी के कंप्यूटर में Vacuum Tube का use किया जाता था! जिसकी वजह से इनका size बहुत बडा होता था. और बिजली खर्च भी बहुत अधिक होती थी, यह ट्यूब बहुत ज्यादा heat produce करते थे. इन कंम्यूटरों में operating system नहीं होता था! इसमें चलाने वाले प्रोग्रामों को Punch cards, Paper tap में store करके रखा जाता था.
इन कंप्यूटरों में मशीनी भाषा (Machine language) का Use किया जाता था।
Second Generation दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर
1956-1963
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर का use किया जाने लगा! जिसका विकास willon Shockly ने 1947 में किया था.
इसमें असेम्बली भाषा (Assembly language) का use किया गया था. इस Generation में भी डाटा स्टोर करने के लिए पंचकार्ड का इस्तेमाल किया जाता था.
Third generation computer तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर
1964-1975
इस जनरेसन में IC का use किया जाने लगा था, IC का पूरा name इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) है. आई सी का विकास 1958 Jack Kibly ने किया था. और इस प्रकार कंप्यूटर का size बहुत छोटा हो गया. इन कंम्यूटरों की Speed Micro Second से Neno Second तक की थी. जो Scale Integrated Circuit के द्वारा Possible हो सका. यह Small Computer और Cheap बनने लगे और साथ ही उपयोग में भी आसन होते थे.
इस पीढी में High Level Language पास्कल और बेसिक का विकास हुआ, लेकिन अभी भी बदलाव हो रहा था.
Fourth Generation चौथी पीढी के कंप्यूटर
1967-1989
चौथी पीढी के कंप्यूटरों में Micro Processor आने लगे थे. इससे कंप्यूटरों का size कम हो गया और Storage Capacity भी बढ गयी। इस Generation में IC की यह Technology VLSI थी इसका पूरा नाम Very Large – Scale Integration है.
इसमें Magnetic Disk की जगह अर्धचालक मैमोरी (Semiconductor Memory) साथ ही Fast Speed वाले Network का विकास हुआ. जिन्हें आप लैन और वैन के नाम से जानते हैं. साथ ही कुछ समय बाद Microsoft windows भी कंप्यूटरों में आने लगी.
जिसकी वजह से multimedia का trand start हुआ. इसी समय C Language Develop हुआ, जिससे प्रोग्रामिंग करना सरल हुआ.
Fifth Generation पाचवी पीढ़ी के कंप्यूटर
1989 से अब तक
Ultra Large-Scale Integration (ULSI) , Optical Disk जैसी चीजों का Use इस पीढी में किया जाने लगा. कम से कम जगह में अधिक data store किया जाने लगा. जिससे Portable PC,Desktop, Laptop और Tablets आदि ने इस क्षेञ में क्रांति ला दी. Internet, E-mail, WWW का विकास हुआ.
कंप्यूटर कैसे काम करता है ?
Input : हम जो कुछ भी जानकारी कंप्यूटर को देते है वह इनपुट कहलाता है जेसे कोई image video audio या document हो सकता है
Storage : इसे computer memory के रूप में जाना जाता है जो input data को इसमें store रखता है। एक computer Files और Documents को Store करने के लिए एक hard Drive का use करता है।
यह दो प्रकार की memory का use करता है यानि internal और external memory. Internal memory को ram के रूप में जाना जाता है! यह data को temporary रूप से store करता है. external memory का use permanently रूप से data को Store करने के लिए किया जाता है ! जब तक कि आप इसे delete नहीं कर देते.
Processing : Input की processing CPU द्वारा की जाती है, जो computer की Central Processing unit है। यह एक computer के Brain के रूप में भी जाना जाता है जो User द्वारा प्रदान किए गए data को Processed करने के लिए Responsible है। computer Brain की Speed Human Brain की Speed से चार गुना तेज है।
Output : जब हम keyboard का use करके कुछ type करते हैं, तो जिस स्थान पर हम type किया हुआ input देखते हैं, वह computer मॉनिटर या computer screen है। computer screen, computer को प्रदान किए गए input को देखने की अनुमति देता है। इसमें computer के output devices , जैसे monitor, projector, printer और कई अन्य।
Computer ka avishkar kisne kiya
कंप्यूटर का अविष्कार Charles Babbage ने किया.
Computer ko hindi mein kya kahate hain
Computer को हिंदी में “संगणक” कहा जाता है.
nice topic