Search में Google Emoji Kitchen का उपयोग कैसे करें

How to use Google Emoji Kitchen in Search

How to use Google Emoji Kitchen in Search करना चाहते है ? Unicode consortium हर साल जीवन के सभी हिस्सों को कवर करने के लिए interesting New emoji add करता हैं जैसे कि हिलता हुआ सिर, phoenix और कोरियाई heart sign और भी बहुत कुछ मज़ेदार emoji भी शामिल है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है न की हमे mix emoji भेजना हो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही emojis नहीं मिल पता है. ऐसी सिचुएशन में गूगल का emoji kitchen काम आता है. वो कैसे, यह तुरंत कई emoji को एक साथ जोड़कर एक नया emoji आपको बना के दे देता है. पहले आप इसे सिर्फ Gboard keyboard में ही उपलब्ध था लेकिन, अब किसी भी device में Google search से गूगल का इमोजी किचन को use कर सकते है.

How to use Google Emoji Kitchen in Search

इसे थोड़ा और simple तरीके से समझिए ” जब आप whatsapp पर chatting करते time emoji भेजते है ताकि वो हमारी भावनाएं समझ सके फिर कई बार ऐसा होता है की यार हसी भी आ रही है रोना भी आ रहा है सामने वाले को बताऊं कैसे तब Google emoji kitchen बही पर आपका साथ देगा एक हसी वाला emoji और एक रोने वाला emoji को एक साथ जोड़ के आपको create करके दे देगा. आइए , जानते अब step by step कैसे use करे Google kitchen का अपने फोन पर.

यहां पर जो भी steps बताए जा रहे है उसे आप image को देख के follow कर सकते है

Gboard moji kitchen how to use

  • सबसे पहले ,अपने android phone पर फ्री में Gboard को download करके install करे.
  • फिर आपको इसे defalt कीबोर्ड करें 
  • इसके बाद, कोई भी मैसेजिंग app को ओपन करे 
  • उस कीबोर्ड में Emoji के icon पर क्लिक करें 
  • कोई भी एक या दो Emoji को add करे, उसके बाद Gboard आपको तुरंत Emoji बना के दे देता है
  • फिर भी create किए इमोजी को भेज सकते हैं.

Android पर Emoji kitchen का उपयोग कैसे करें ?

Emoji kitchen how to use on android

  • इसके बाद, google के search में ” kitchen emoji type करे और enter दबाएं.
  • फिर first result में “Get cooking” में click करे 
  • इसके बाद, कोई भी दो emoji को add करे, और यह आपको तुरंत ही बना के दे देगा साथ ही ” Randomise” में click करके random emoji का भी use कर सकते है.
  • उसके बाद simply Emoji को copy करके इसे कही भी use कर सकते हैं.

अब बात करते है desktop computer की यानि windows, MacOS और Linux की 

आइए जानते हैं:-

Windows में google kitchen का कैसे उपयोग करें 

windows में emoji kitchen का उपयोग करना बहुत ही आसान है जैसा की हमने पहले steps को follow किया था same method windows में भी :-

आइये जानते है –

  • कंप्यूटर पर chrome browser को open करे 
  • Google search पर “Emoji kitchen” type करके enter कर दे.
  • सबसे पहले ही आपको “Get cooking” का option मिलेगा click कर दे
  • इसके बाद, कोई भी दो Emoji को add करके एक नया emoji तुरंत बना के आपको दे देगा

उसके बाद फिर अपने दोस्तो को भेज सकते हैं और मज़े ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *