Windows 11 finally launch हो गया है.आप में से जिनके पास पहले से ही windows 10 है,आप में से कुछ लोगो को update भी मिल गया होगा full features के साथ आइये जानते है Windows 11 tips and tricks.
How to take a screenshot on windows 11
आपके windows desktop पर screenshot को capture करने के लिए कुछ new tools दिए है ,और कुछ अभी भी पिछले operating system के जैसा ही है आप इसे 6 तरीके से screenshot ले सकते हैं. और अपने according इनमे से किसी भी function या तरीके का use कर सकते है.
- PrtSC Key: बाद में paste करने के लिए आपके clipboard पर पूरी screen का एक screen shot भेजता है,जो की windows 11 पर print screen लेने का सबसे आसान तरीका है.
- Window Key + PrtSc key: screen को as a file save करता है C:\Users\Username\Pictures\Screenshots.
ALT + PrtSc : ये केवल active window का screen shot लेता है. - Window key + Shift + S : screen को copy करने के लिए एक छोटे से section को snip करता है.
- Snip & Sketch Delay: कुछ second का delay screenshot बनाने के लिए, snip और sketch tool का use करे.
- CTRL + ALT + PrtScr : यह function आपको web page पर Scrolling capture करने को allow करता है ,लेकिन ये तभी काम करेगा जब आपके पास Pic pick जैसा app install हो.
How to split screen on windows 11
Windows 11 में दो तरीके है जिनसे आप अपनी screen को split कर सकते हैं.
Frist Method setting को access करने के लिए windows key और “I (आई)” button press करना होगा फिर system option देखे और उन option में से multitasking open करे . आप देखेंगे की आप अपनी screen को optimizing करने के लिए different tasks perform कर सकते है.
Windows 11 के साथ Snap Layout नाम का new feature भी है. जब आप अपने mouse को window के top पर maximum square पर अपने mouse के icon को रखेंगे,तो आप देखेंगे की आपको different layout दिखाई देगा . फिर आप अपनी screen को different designs के साथ चार तरह से अपनी screen को split कर सकते है.
How to Defrag windows 11
यादि आपको windows 11 पर performance की issue हो रही है,तो अपने storage disk को defragging करने का try करे .आपका data कभी कभी आपकी Hard drive पर बिखर जाता है ,जो program या फाइलों को run करते है तो lag करने लगता है. Defragmentation या defragging उन्हें इस तरह से एक साथ रखता है ताकि उन्हें access करना और भी आसान और fast हो सके.
Windows 11 को defrag करने के लिए Steps को follow करे:
- Windows 11 के setting section में जाएं.
- जैसा कि पहले बताया गया है , system tab open करे.
- उसके बाद Storage section में जाए.
- ab “Advanced storage settings” open करे.
- इसके बाद आप Analyze पर click करके देख सकते है की कितना fragmentation हैं.
- ab fir windows 11 को defrag करने के लिए optimize को select करें.
How to use Microsoft Teams on Windows 11
Windows 11 की एक और neat feature यह है की इसमें MT built in operating system हैं. यादि आपके version में यह नहीं है,तो आप और Microsoft teams download करे और इसे install करे ,और यह इसी तरह काम करेगा.
यहां बताया गया है की आप windows 11 पर Microsoft teams का use कैसे कर सकते है:
- MT open करे और अपने account में sign in करे.
- अपनी teams में communication start करने के लिए अपने desktop पर chat icon select करे.
- जब कोई आपको message भेजता है तो आपको notifications दिखाई देगी.
- जब आप किसी को reply देना चाहते हैं तो notification icon पर click करे.
- आप किसी नए व्यक्ति से बात करने या meeting start करने के लिए meet या chat को select भी कर सकते हैं.
How to use windows 11 media creation tool
यादि आपके operating system में कुछ गलत हो जाता है, तो हो सकता है की आप windows 11 की एक image बनाना चाहें. यह तब भी helpful होता हैं जब software आपके PC पर install नहीं होता है, और आपको alternative installation Method की जरूरत होती है . Media creation tool का use करके ,आप installation file को USB में save कर सकते हैं:
- Official windows 11 page पर जहां आप installation file download करते हैं, नीचे ” Create windows 11 installation media ” पर जाएं.
- Download हो जाने के बाद file को open करें.
- एक new window दिखाई देगी , जिसमें आपसे पूछा जाएगा की disk image के लिए आप किस type के media का use करना चाहते हैं,आप USB option choose करे.
- एक बार selection करने के बाद आपका PC आपको उस USB drive को select करने के लिए कहेगा जहां आप image को burn करना चाहते है.
- आपके windows को लेने के लिए devices को connect करना होगा ,यादि ऐसा नहीं होता हैं तो आपको appropriate device insert और फिर list को refresh करने की जरूरत है.
- जब हो जाए , तो media creation tool आपके लिए image create करेगा ,और फिर वो path display करेगा जहां पर located हैं और अपने USB drive पर रख सकते हैं Sure करने के लिए file को verify करे की यह काम करता हैं.
How to windows 11 Disc image
यदि आप एक image के बजाय एक DVD पर windows 11 की disk image create करना चाहते हैं, तो आप media creation tool का use करके उसी process को follow करेंगे और जब यह पूछता है कि आप data कैसे create करना चाहते हैं,तो आप DVD option choose करे.
फिर Disk image tool दिखाई देगा ,जो आपसे पूछेगा कि आप image को burn करने के लिए किस device का use करना चाहते हैं.USB process की तरह ,फिर आप अपने disc पर रखने के लिए अपने PC पर file का पता लगा सकते हैं.
The new windows 11
जैसा की आप देख सकते है ,आप new windows 11 operating system के साथ चीजें कर सकते है . हमें यकीन है की अगले कुछ सालों में कई और functions देखने को मिलेगा ,इसलिए हम आपको update रखेंगे.
यादि आपके कोई questions या सवाल है तो please comment करे. और अभी के लिए ,अपने windows 11 upgrade का आनंद ले और मज़े करे.