Photoshop से GIF केसे बनाएं How to make an Animated GIF in photoshop 2022

Animation in photoshop in hindi | Photoshop me animation kaise banaye

GIF एक image file है, जो JPEG,PNG या BMP जैसी फाइलों के समान हैं.ये basically highly compressed image files हैं. GIF का मतलब “Graphics interchange Format” हैं.
जब आप इन्हे बनाना चाहते है ,तो आपको अच्छे result के लिए best image editing software की जरूरत होगी . यहां पर हम GIF in Photoshop, photoshop में gif animation बनाने का तरीका बताएंगे .

Load your images into Photoshop

GIF in Photoshop

Simply Photoshop open कीजिए open करने के बाद File में जाएं > Scripts > Load files into stack पर click करे फिर Load Layers में आपको Browse का option मिलेगा उसमे click कीजिए इसके बाद images को select करे जिसे आप animate करना चाहते हैं. Image select होने के बाद OK button को press करे.

Open the timeline window

GIF in Photoshop

Timeline window में जाने के लिए photoshop में top पे Window के option पे click करे फिर सबसे नीचे के side पे timeline मिलेगा उसे choose करे उसके बाद आपको timeline penal नीचे तरफ bottom में show होने लगेगा.

Create Frame Animation

GIF in Photoshop

Timeline में आपको दो option मिलेगा एक create video timeline का और दूसरा create frame animation का अब आपको create frame animation पर click करना हैं उसके बाद आपको timeline window के top-right कॉर्नर पर hamburger menu दिया होगा यानी ( तीन lines) बना है उसे click करे . “अगर आपको यह option नहीं मिला तो आप image देखे” ,So basically इसमें GIF को control करने का option होता हैं .इस menu का use करके image frame बना सकते हैं,delete, select, और copy और paste कर सकते हैं.

Make Frames From Layers

GIF in Photoshop

इसके बाद ,उसी menu में Make Frames From Layers को click करे. यह आपकी timeline में सभी images को एक new frame में open करेगा और यह हर layer के लिए एक new frame बनाएगा.

Set durations of your frames

Next step आपको अपने तरीके से decide करना होगा की जितने भी images है आपके ये frame कितने time तक चलेगा .सबसे पहले , उस frame को select करे जिसे आप edit करना चाहते है फिर dropdown arrow पर click करे और time select कर ले by default 0 second रहता हैं तो इसे आप 0.2 या 0.5 second करके play करके check कर सकते है यादि आप यह नहीं करते है तो आपका animation काम नही करेगा.

Looping options

GIF in Photoshop

यादि आप चाहते है की आपकी image एक बार से ज्यादा repeat हो ,तो आपको looping options set करने होंगे यह option देखने के लिए timeline के नीचे drop down menu होगा वहा आपको सारे options मिलेंगे कुछ default हैं बाकी others का भी option है जिसे आप अपने according set कर सकते है.

Preview and export

Finally आपकी GIF ready हो जाएगी और इसे timeline पर play करके देख सकते है .
अब GIF animation file को save करने के लिए आपको File में जाके Export > save for web (Legacy) या फिर Alt + Shift +Ctrl + S button press करके save कर सकते हैं.

Why GIFs are so popular

Gif का use blogging , instant messaging applications ,marketing और social media पर अक्सर humor और emotions को share करने के लिए किया जाता है. Animated mems हो गया इसका बहुत ज्यादा use किया जाता हैं. आपको बता दू की इसका इतना use है की 2012 में gif word को Oxford dictionary word of the year nominate किया गया था.GIPHY नाम का gif search engine में 500 million user’s हैं, Pinterest और twitter से भी ज्यादा. ये every day सात अरब से भी ज्यादा GIF भेजे जाते हैं.

Conclusion :

आज हमने सिखा GIF in Photoshop ,Gif को अपने काम में अच्छे advantage के लिए use कर सकते है या social media पर दोस्तो के साथ chat message में GIF भेज के मज़े ले सकते है ,और अपने gif  animation को जल्दी और आसानी से बनाने के लिए photoshop के step by step बताया गया है उसे follow करे.

इसे भी पढ़े

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *