OTT क्या है ? OTT Full Form in Hindi
OTT का full form over the top होता है, यह OTT platform एक प्रकार की service हैं जो कि internet पर content provides करती हैं. ये TV और movies content को show करता है जिसे satellite service या cable connection के बजाय internet connection का use करके देखा जा सकता है इसके साथ ही OTT platforms में बहुत से Digital plateform आते है for example, YouTube हो गया, Facebook, MX player, Netflix, Sony LIV, Prime videos, etc.
How OTT is delivered
OTT की popularity का एक reasons इसकी accessibility हैं. इसका मतलब ये है कि इसके लिए customers को केवल High speed internet connection और एक connected device की जरूरत होती है ताकि OTT content देखने के लिए apps या browser में चला सके.
Mobile OTT devices: smartphone और tablet पर चलते फिरते stream करने या देखने के लिए OTT app download कर सकते हैं.
Personal computers: consumers OTT content को desktop-based app या फिर Web browser जरिए access कर सकते हैं.
Smart tv: most common examples में apple tv, firestick, Roku और भी बहुत कुछ है game consoles like play station को भी अक्सर OTT apps को support करते हैं.
OTT service कैसे काम करती है? How does OTT service work
OTT cable , broadcast और satellite television platform की तरह काम नहीं करता,यह internet के जरिए काम करता हैं. OTT service provider के पास जो content available होता है,वह user तक पहुंचता है कि subscriber किस device के हिसाब से उस subscriber की demand पर content देखना चाहता हैं.
Over the top service provider लोगों, को movie और TV show भेजने के लिए content delivery network यानी CDN का use करते हैं.
Netflix या amazon prime जैसे OTT service providers दुनिया के कई देशों में अपने server बनाते हैं ताकि उनकी video content को बिना किसी परेशानी के दुनिया के किसी भी हिस्से से आसानी से देखा जा सके और इस CDN technology का एक और benefit यह है कि यदि कोई एक location पर कोई समस्या आती है,तो केवल उस location के लोग ही इस समस्या से affected होंगे ,बाकी दुनिया के लोग normal service का आनंद ले सकेंगे.
OTT के फायेदे Advantage of OTT
OTT आज अपने अनगिनत advantages के कारण पुराने setup box TV और cable TV को तेजी से replace कर रहा है कुछ major advantages की बात करें तो:-
- OTT का सबसे बड़ा advantage यह है कि इसमें कोई advertising के content देखने को मिल जाता हैं.
- OTT पर content के time के according नही बदलता है,मतलब यह है की हम अपनी facility के हिसाब से कोई भी movie या TV show देख सकते हैं.
जैसे अगर हमे कोई movie देखनी है और अगर वह tv पर आ रही है तो हमे उस movie को timing के हिसाब से देखना होगा
जबकि OTT platform पर हम जब चाहे ,तब अपने according movie देख सकते हैं - OTT platform का एक बड़ा advantage यह भी है कि हम अपने mobile , Laptop, computer या smart tv पर OTT content देख सकते हैं.
- आज हम tv पर आने वाली Almost सभी live content को OTT platform पर देख सकते है .
- OTT platform पर आपको ढेर सारे movies , TV show, news, sports, music जैसे और भी content आपको मिल जाएंगे.
OTT के नुकसान Disadvantages of OTT
- OTT पर किसी भी content को देखने के लिए हमें internet की जरूरत होती है, क्योंकि आज भी internet हर जगह अच्छी speed के साथ available नहीं हैं. और महंगा भी है.
- यादि आपके through subscribe किए गए OTT platform पर कुछ specific content available है तो आपको एक new OTT platform की membership के लिए फिर से पैसा खर्च करना होगा.
ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है? What is OTT Platform in hindi
जब हम internet की help से video audio content अपने smartphone, smart tv ,computer Laptop पर देखते है तो इस platform को OTT platform कहते हैं. OTT Internet की माध्यम से काम करता है इसलिए हम इस platform को over the top platform कहते हैं. OTT platform India में 2020 और 2021 में बहुत तेजी से grow हुई है.
ott full form in hindi
OTT का full form Over The Top होता है